बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने जाएंगे रामविलास पासवान, प्रमाण पत्र लेने आएंगे पटना - Nitish Kumar

लोकसभा चुनाव में पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद की जीत के बाद खाली हुए राज्यसभा सीट के लिए रामविलास पासवान ने नामांकन भरा था. बीजेपी के सहयोग से राज्यसभा जा रहे रामविलास इकलौते प्रत्याशी हैं.

रामविलास पासवान (फाइल फोटो)

By

Published : Jun 28, 2019, 11:29 AM IST

पटना:केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष रामविलास पासवान आज राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने जाएंगे. उनके खिलाफ किसी भी नेता ने नामांकन दाखिल नहीं किया था. पासवान के चुने जाने के बाद राज्यसभा में लोजपा का भी खाता खुल जायेगा.

लोकसभा चुनाव में पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद की जीत के बाद खाली हुए राज्यसभा सीट के लिए रामविलास पासवान ने नामांकन भरा था. बीजेपी के सहयोग से राज्यसभा जा रहे रामविलास इकलौते प्रत्याशी हैं. पासवान दोपहर बाद विधानसभा आकर प्रमाणपत्र हासिल करेंगे.

रामविलास पासवान (फाइल फोटो)

रामविलास पासवान इकलौते उम्मीदवार
लोजपा अध्यक्ष फिलहाल केंद्रीय मंत्रिमंडल के सबसे उम्रदराज मंत्री हैं. राज्‍यसभा के लिए खाली हुई सीट पर पासवान अकेले उम्मीदवार हैं. आज नामांकन वापसी की आखिरी तारीख है. लेकिन किसी दूसरे प्रत्याशी के नहीं होने के कारण शाम को उन्हें निर्वाचित घोषित कर प्रमाण पत्र दे दिया जाएगा.

रामविलास पासवान (फाइल फोटो)

नीतीश और सुशील मोदी भी रहेंगे मौजूद
बताया जाता है कि इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. साथ ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी सहित एनडीए के कई बड़े नेता शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details