नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र के पहले दिन एनडीए ने पार्लियामेंट में बैठक की. एनडीए में शामिल जेडीयू ने बैठक में एनपीआर का मुद्दा उठाया. जेडीयू सांसद ललन सिंह ने यह मुद्दा उठाया. जेडीयू ने एनपीआर प्रश्नावली में माता-पिता के विवरण को देखने वाले प्रश्नों को हटाने का आग्रह किया है. सूत्रों के अनुसार जेडीयू को आश्वासन दिया गया है कि एनपीआर पर चर्चा की जाएगी. एनडीए की बैठक पर केंद्रीय मंत्री और लोजपा के वरिष्ठ नेता रामविलास पासवान ने मीडिया से बातचीत की.
रामविलास पासवान ने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करके पीएम मोदी को बधाई दी गई है. इनके नेतृत्व में केंद्र सरकार ने असम सरकार के साथ मिलकर लंबे वर्षो से चली आ रही बोडोलैंड समस्या को सर्वसम्मति से हल किया गया. अब असम के बोडो समुदाय के विकास का मार्ग खुलेगा. एनडीए की बैठक में सभी नेताओं ने पीएम मोदी को त्रिपुरा-मिजोरम के ब्रू-रियांग समुदाय के लोगों के स्थाई निवास के विषयों का समाधान करने के लिए बधाई दी है.
रामविलास पासवान, केंद्रीय मंत्री '1 हजार 797 अवैध कॉलोनियां हुई वैध'
शुक्रवार को आयोजित बैठक के बारे में बताते हुए रामविलास पासवान ने कहा कि एनडीए की बैठक में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि केंद्र सरकार के द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 एवं आर्टिकल 35ए को हटाकर जम्मू कश्मीर के विकास को नया आयाम दिया गया है. रामविलास पासवान ने कहा कि पीएम मोदी के प्रयासों से दिल्ली की 1 हजार 797 अवैध कॉलोनियों को वैध घोषित किया गया, जिससे 40 लाख गरीब लोगों के जीवन में परिवर्तन आया है.
ननकाना साहिब के लिए पीएम को बधाई
पासवान ने कहा कि बैठक में एनडीए के सभी दलों ने सर्वसम्मति से सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट को दोनों सदनों में पारित करने पर केंद्र सरकार को बधाई दी. वर्षों से लंबित करतारपुर साहिब कॉरिडोर बनवा कर करोड़ों सिख बंधुओं का आस्था का केंद्र ननकाना साहिब को दर्शन हेतु खोलने के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया गया. इस दौरान रामविलास पासवान के साथ संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और सांसद चिराग पासवान भी मौजूद रहे.