बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय कलंक है दिल्ली में हुई हिंसा- रामविलास पासवान - रामविलास पासवान

रामविलास पासवान ने कहा कि दंगा प्रभावित क्षेत्र में मुस्लिम हिंदुओं की मदद कर रहे है और हिंदू मुस्लिमों की मदद कर रहे हैं, भाईचारा कायम होने लगा है, धीरे-धीरे हालात सामान्य हो जाएंगे.

patna
patna

By

Published : Feb 29, 2020, 3:27 PM IST

नई दिल्ली/पटनाःकेंद्रीय मंत्री और लोजपा के वरिष्ठ नेता रामविलास पासवान ने दिल्ली हिंसा को राष्ट्रीय कलंक बताया है. उन्होंने कहा कि एक बार कलंक लग जाता है तो मिटने में बहुत वक्त लगता है. जिन लोगों ने दंगा भड़काया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. मुझे पूरी उम्मीद है कि निष्पक्ष जांच होगी.

रामविलास पासवान ने कहा कि दिल्ली में अमन-चैन कायम करने के लिए केंद्र सरकार हरसंभव कदम उठा रही है. जल्द हालात काबू में आ जाएंगे. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल खुद दंगा प्रभावित क्षेत्रों में गए हैं, लोगों से बातचीत की है. पासवान ने कहा कि जो भी लोग भड़काऊ बयान देते हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. दंगा पर राजनीति बिल्कुल नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 42 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. घरों को जला दिया गया और दुकानों को भी जला दिया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'दंगा भड़काने वालों के खिलाफ मुकदमा'
लोजपा के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि दंगा भड़काने वालों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलना चाहिए. कुछ तत्व होते हैं जो देश और समाज में माहौल खराब कर देते हैं और लोगों की जान को जोखिम में डाल देते हैं. ऐसे लोग बिल्कुल नहीं बचेंगे. केंद्र सरकार किसी को नहीं छोड़ने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details