बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Ram Vilas Paswan Death Anniversary: आरएलजेपी कार्यालय में मनाई गई दूसरी पुण्यतिथि, पशुपति पारस बोले- 'गरीबों के मसीहा थे भैया' - Ram Vilas Paswan second death anniversary

लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान की दूसरी पुण्यतिथि रविवार को पटना लोजपा कार्यालय में मनाई गई. इसमें उनके भाई और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार और लोजपा के सांसद प्रिंस राज सहित कई नेताओं ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उदय श्रद्धांजलि दी. पढ़ें पूरी खबर..

पटना लोजपा कार्यालय में मनाई गई रामविलास पासवान की दूसरी पुण्यतिथि
पटना लोजपा कार्यालय में मनाई गई रामविलास पासवान की दूसरी पुण्यतिथि

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 8, 2023, 8:16 PM IST

Updated : Oct 8, 2023, 10:58 PM IST

पटना:राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यालय में आज रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई. मौके पर केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस,लोजपा के सांसद प्रिंस राज सहित कई नेताओं ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उदय श्रद्धांजलि दी. इस मौके केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि वह हमारे देवता थे और हमारे बड़े भाई थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने गरीबों के लिए जो कुछ किया वह कभी नहीं भुलाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:Bihar Politics: चाचा-भतीजा में कम नहीं हुई दूरी, एक बार फिर पशुपति ने हाजीपुर सीट पर दावेदारी ठोंकी


जातीय गणना पर पूरी तरह गलत:वहीं केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बिहार में हुई जातीय गणना पर नीतीश सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि यह जातीय गणना नहीं, एक सर्वे है और जो आंकड़े पेश किए गए हैं. वह पूरी तरह से गलत है. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में जाति है उसके संख्या को ज्यादा बताया गया है. आप समझ लीजिए कि हम पासवान जाति से आते हैं. हमारी संख्या को काफी कम बताया गया है. इसका मुख्य कारण यही है कि हम लोग लगातार एनडीए को वोट कर रहे हैं.

"वह हमारे देवता थे और हमारे बड़े भाई थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने गरीबों के लिए जो कुछ किया वह कभी नहीं भुलाया जा सकता है. लगातार वह गरीबों की सेवा करते रहे और देश की सेवा करते रहे. निश्चित तौर पर जिस तरह का काम उन्होंने गरीबों के लिए किया. उनसे प्रेरणा लेकर ही हम लगातार काम कर रहे हैं."-पशुपति कुमार पारस, केंद्रीय मंत्री

पासवान जाति की आबादी को कम दिखाया: उन्होंने कहा कि सरकार जानबूझकर पासवान जाति की आबादी को कम दिखाने का काम किया है, जो कहीं से भी ठीक नहीं है. हम सरकार से मांग करेंगे कि फिर से इस तरह के सर्वे को कराया जाए, क्योंकि जिस तरह के आंकड़े सरकार ने जारी किया है. उसे सभी जाति के लोग संतुष्ट नहीं है. सरकार को चाहिए कि अगर उन्हें सर्वे ही करना है तो ठीक ढंग से कराकर सही आंकड़े रखें. कहीं से भी इसमें कोई राजनीति नहीं करें. वैसे सरकार ने जो डाटा जारी किया है. उसमें भारी गड़बड़ी है. यह जनता जान रही है.

Last Updated : Oct 8, 2023, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details