बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि में शामिल हो सकते हैं PM मोदी, दिल्ली-पटना में जोरों पर तैयारी - लोजपा सांसद चिराग पासवान

दिवंगत रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की पहली पुण्यतिथि दिल्ली और पटना दोनों जगहों पर मनाई जाएगी. दिल्ली में चिराग पासवान और पटना में पशुपति पारस पुण्यतिथि का आयोजन करने जा रहे है. पढ़ें पूरी खबर..

Ram Vilas Paswan first death anniversary will be celebrated in Delhi and Patna
Ram Vilas Paswan first death anniversary will be celebrated in Delhi and Patna

By

Published : Sep 24, 2021, 8:22 PM IST

पटना:लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की पहली पुण्यतिथि (Death Anniversary) 8 अक्टूबर को मनाई जाएगी. लोजपा के दोनों गुटों की तरफ से पुण्यतिथि का आयोजन किया जा रहा है. जिसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है. पहली पुण्यतिथि में पीएम मोदी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत अन्य बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें -रामविलास पासवान की श्रद्धांजलि सभा में RJD और BJP नेताओं का जमावड़ा, JDU ने बनाई दूरी

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (Union Minister Pashupati Paras) अपने बड़े भाई की पुण्यतिथि पटना स्थित पार्टी कार्यालय में मनाने जा रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर लोजपा सांसद चिराग पासवान (LJP MP Chirag Paswan) अपने पिता की पहली पुण्यतिथि 12 जनपद रोड रामविलास पासवान के सरकारी बंगले में मनाएंगे.

देखें वीडियो

लोजपा के सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, यह कार्यक्रम चिराग पासवान पहले पटना में करने वाले थे. लेकिन जब चिराग पासवान अपने पिता की पहली बरसी का निमंत्रण देने प्रधानमंत्री के पास गए थे, तब उन्होंने कहा था कि अगर दिल्ली में कोई कार्यक्रम होगा तो उसमें वह जरूर सम्मिलित होंगे. जिस वजह से चिराग पासवान ने अपने पिता की पहली पुण्यतिथि दिल्ली उनके सरकारी आवास में मनाने का निर्णय लिया है.

लोजपा के प्रवक्ता चंदन सिंह ने बताया कि स्वर्गीय रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत देश के जाने-माने नेता स्वर्गीय रामविलास पासवान की पुण्यतिथि में शामिल होने की संभावना है.

लोजपा प्रवक्ता ने कहा कि पद्म भूषण स्वर्गीय रामविलास पासवान बिहार के छोटे से जिले के शहरबन्नी से निकलकर देश के 6 प्रधानमंत्रियों के साथ काम कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि वे दलित अति पिछड़ों की आवाज को हमेशा उठाने का काम किया है. स्वर्गीय राम विलास पासवान जनता के लिए हमेशा सरल व्यक्ति वाले नेता थे. जनता की आवाज को वे संसद में लगातार उठाने का काम किया था. चिराग पासवान उनकी पहली पुण्यतिथि दिल्ली में मनान रहे है.

प्रवक्ता चंदन सिंह ने पुण्यतिथि दिल्ली में मनाने का मुख्य मकसद है कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री समेत बड़े नेता शामिल हो सकते हैं. जिसको लेकर लोजपा की ओर से जोर शोर से तैयारी की जा रही है. वहीं, लोजपा के पटना प्रदेश कार्यालय में भी पशुपति कुमार पारस की ओर से तैयारी की जा रही है. पटना प्रदेश कार्यालय में उम्मीद जताई जा रही है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत एनडीए घटक दल के बड़े नेता शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें -चिराग के सामने तेजस्वी का खुला ऑफर, बोले राम विलास के लाल- 'सही वक्त नहीं है'

ABOUT THE AUTHOR

...view details