पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कटिहार से आरजेडी प्रत्याशी रहे राम प्रकाश महतो ( Ram Prakash Mahto ) ने भी तारकेश्वर प्रसाद ( Deputy CM Tarkishore Prasad ) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि तारकेश्वर प्रसाद को कुछ आता जाता नहीं है, असल खिलाड़ी तो सुशील मोदी ( Sushil Modi ) हैं. राम प्रकाश महतो ने कहा कि सरकारी नल-जल योजना का 58 करोड़ का ठेका दिये जाने का मामला अगस्त 2020 में ही उठाया था, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
इनसे पहले तेजस्वी यादव ने भी डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के बहाने सीएम नीतीश पर तीखा हमला बोला. तेजस्वी ने सवाल उठाया किया कि आज इस मामले में कार्रवाई क्यों नहीं की गई. सीएम नीतीश से उन्होंने पूछा वे 50 पंचायतों का नाम ही बता दें जहां नल जल योजना ढंग से काम कर रहा हो.
ये भी पढ़ें- साला... दामाद... बहू सबको ठेका... आरोप डिप्टी सीएम पर... तेजस्वी के निशाने पर CM नीतीश
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अगस्त 2020 में ही इस घोटाले को पर्दाफाश किया गया था, लेकिन जांच नहीं की गई. तेजस्वी ने दावा किया इस घाटाले का पर्दाफास राम प्रकाश महतो ने की थी. फरवरी 2021 में राम प्रकाश महतो ने सीएम नीतीश को इस संबंध में पत्र भी लिखा था, इसके बावजूद सीएम नीतीश ने इस मामले को लेकर संज्ञान नहीं लिया.
आरजेडी नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो ने बताया कि सूबे में 'हर घर नल का जल' योजना में लूट मची हुई है. उन्होंने कहा कि कटिहार सदर विधायक और डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के पुत्रवधु समेत अन्य रिश्तेदारों को कायदों को ताक पर रखकर ठेका दे दिया गया है.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी के बाद रामप्रकाश महतो ने तारकिशोर प्रसाद पर उठाये सवाल, CM से की जांच की मांग
पूर्व मंत्री ने कहा कि बीते 13 अगस्त 2020 को कटिहार के भवाड़ा पंचायत में इस मामले को लेकर जब सवाल उठाया तो पीएचईडी के 36 प्रोजेक्टों को मौजूदा डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के रिश्तेदारों को दिये जाने की बात सामने आयी. जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ा था लेकिन पीएचईडी के तत्कालीन एक्सक्यूटिव इंजीनियर सुबोध शंकर के तबादले से सभी अधूरे कामों का पेमेंट उन ठेकेदारों को दिया गया जो डिप्टी सीएम के पुत्रवधु पूजा कुमारी, साला प्रदीप कुमार सहित अन्य रिश्तेदारों द्वारा किया जा रहा था. उसे पूर्ण रूप से भुगतान कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, पीएचईडी (PHED) ने 2019-20 में कटिहार जिले की 9 पंचायतों के अलग-अलग वार्ड में 36 प्रॉजेक्ट को मंजूरी दी. कटिहार जिले से ही उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद चार बार विधायक रहे हैं. 'हर घर नल का जल' प्रोजेक्ट के तहत जिन कंपनियों को ठेका दिया गया, उनमें से एक उनकी बहू पूजा कुमारी, दो साले प्रदीप कुमार भगत से जुड़ी हुई हैं. इतना ही नहीं ठेका लेनेवाली कंपनियों में कुछ उनके करीबी प्रशांत चंद्र जायसवाल, ललित किशोर प्रसाद और संतोष कुमार से जुड़ी हुई है.