कटिहारः रामनवमी पर्व को लेकर मनिहारी नगर सहित सभी श्रेत्रों से भव्य जुलूस निकाला गया. ढोल नगाडों के साथ नाचते गाते और जय श्री राम के उदघोष के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी.
हजारों की संख्या में शामिल लोगों के जुलूस के अलावा मोटरसाइकिल जुलूस की रैली भी निकाली गयी. ये रैली नगर पंचायत के सिम्भुडिह से होते हुए नगर के विभिन्न क्षेत्रों से मुख्य बाजार होते हुए पुनः मंदिर पहुंचा.
प्रशासन की और से पूरी तैयारी
नगर क्षेत्र के सिम्भुडिह स्थित शिव मंदिर, घाट स्थित शिव मंदिर और थाना के समीप स्थित गौरी शंकर की मंदिर के पास बजरंगबली और अन्य मंदिर के लोगों ने एक साथ शोभा यात्रा निकाली. इस अवसर पर प्रशासन की और से पूरी तरह से चाक चौबंद व्यवस्था के साथ विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस अधिकारी और सशस्त्र बल के साथ नियुक्त दंडाधिकारी मौजूद थे.