बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Ram Navami 2023: डाक बंगला चौराहा का नाम श्री राम चौक करने की मांग, BJP बोली- भक्तों की भावना का हो सम्मान

पटना के डाक बंगला चौराहे का नाम बदलने को लेकर विवाद जारी है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर डाक बंगला चौराहा का नाम रखने की मांग उठती रही है. फिलहाल डाकबंगला चौराहे को रविंद्र चौक के नाम से भी जाना जाता है. अब राम भक्त डाक बंगला चौराहा का नाम श्री राम चौक रखने की मांग कर रहे हैं.

Ram Navami 2023
Ram Navami 2023

By

Published : Mar 30, 2023, 7:09 PM IST

डाक बंगला चौराहा का नाम बदलने की मांग

पटना:पूरे बिहार मेंरामनवमीधूमधाम से सैलिब्रेट की जा रही है. राजधानी पटना में भी रामनवमी की धूम है. इस दौरान डाक बंगला चौराहा राम भक्तों के लिए आस्था का केंद्र बन जाता है. पूरे पटना शहर से श्रद्धालु डाक बंगला चौराहा पर पहुंचते हैं. खास बात यह है कि उत्सव के दौरान डाक बंगला चौराहे का नाम श्री राम चौक हो जाता है. अब राम भक्तों की भावनाओं को देखते हुए डाकबंगला चौराहा का नाम बदलेने की मांग जोर-शोर से उठ रही है.

पढ़ें-Ram Navami 2023: मदनपुर-नरदेवी समेत वाल्मीकी आश्रम में श्रद्धालुओं की भीड़, नेपाल, यूपी से भी पहुंचे भक्त

डाक बंगला चौराहा का नाम बदलने की मांग: किसी स्थान या जगह का नाम बदलने के लिए प्रक्रिया होती है. नगर निगम क्षेत्र में अगर किसी इलाके का नाम बदलना है तो उसके लिए नगर निगम की ओर से पदाधिकारी एक कमेटी की गठन करते हैं और वार्ड काउंसलर से भी रिपोर्ट मांगा जाता है. उस इलाके के लोगों का सुझाव लिया जाता है. उसके बाद फिर नगर निगम की ओर से कोई फैसला लिया जाता है.

श्री राम चौक नाम रखने की मांग: रामनवमी उत्सव के मौके पर डाकबंगला चौराहे को श्री राम चौक का नाम दिया जाता है और भक्तों का सैलाब श्री राम चौक पर ही पहुंचकर झांकी के जरिए अपनी आस्था का प्रदर्शन करते हैं. बिहार भाजपा ने राम भक्तों की भावना को देखते हुए डाकबंगला चौराहे का नाम श्री राम चौक रखने की मांग की है. वहीं अब इसपर राजनीति भी शुरू हो गई है.

"डाक बंगला चौराहे का नाम श्री राम चौक किया जाना चाहिए. अगर ऐसा होता है तो इसे राम भक्तों की भावनाओं का कद्र माना जाएगा."-विनोद शर्मा,भाजपा प्रवक्ता

"भाजपा हर चीज में धर्म का एंगल देकर वोट का फायदा उठाना चाहती है. यह सर्वधर्म समभाव का देश है. जहां तक नाम बदलने का सवाल है तो उसके लिए प्रक्रिया है और प्रक्रिया के तहत ही नाम बदली जाती है. भाजपा के लोग सिर्फ भावना भड़का कर वोट बैंक की राजनीति करते हैं."-अभिषेक झा, जदयू प्रवक्ता

रामनवमी में उमड़ते हैं भक्त:राजधानी पटना के डाकबंगला इलाके में राम भक्तों का हुजूम उमड़ता है. रामनवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति के द्वारा व्यापक आयोजन किया जाता है. पूरे पटना शहर से राम भक्तों का सैलाब श्रीराम चौक की ओर आता है. अलग-अलग झांकियां आकर्षण का केंद्र हुआ करती हैं. मुख्यमंत्री और राज्यपाल भी कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details