पटना:नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय में संशय की स्थिति है. एक तरफ जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि अल्पसंख्यकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. वहीं सीएम के बयान के बाद भाजपा की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि अल्पसंख्यकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है.
'अल्पसंख्यक विधायक जता चुके हैं विरोध'
नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के अंदर संशय की स्थिति है. जेडीयू के अल्पसंख्यक विधायक भी इसका विरोध जता चुके हैं. भाजपा नेता और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने सीएम नीतीश कुमार के बयान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि भारत में रहने वाले अल्पसंख्यकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. लेकिन जो दूसरे देश से घुसपैठिए आएंगे, उन्हें जरूर डरने की जरूरत है. वैसे लोगों के लिए भारत में जगह नहीं होगी.