बिहार

bihar

BJP ने पुलवामा हमले को लेकर विपक्षी नेताओं के बयान को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

By

Published : Feb 14, 2020, 2:23 PM IST

मंत्री रामनारायण मंडल का कहना है कि पुलवामा हमले को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की जा रही है. विपक्ष की तरफ से की जा रही कोशिश दुर्भाग्यपूर्ण है.

patna
मंत्री रामनारायण मंडल

पटनाः पुलवामा हमले की आज पहली बरसी है. इस पर विपक्ष के कई नेताओं ने टिप्पणी की है. खासकर, राहुल गांधी और सीपीआई के कई नेताओं ने पुलवामा हमले को लेकर ट्वीट कर सरकार पर सवाल खड़े किये हैं. इस पर बिहार सरकार के मंत्री रामनारायण मंडल ने पलटवार करते हुए निशाना साधा है. साथ ही कहा है कि पुलवामा हमले पर टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है.

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल का कहना है कि विपक्ष को सेना की कार्रवाई पर टिप्पणी करने का कोई हक नहीं है. देश की सेना के कारनामे पूरी दुनिया देख रही है. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए सेना लगातार कार्रवाई कर रही है जो काबिले तारीफ है. अगर इस पर विपक्षी पार्टियां किसी तरह की बयानबाजी करती है, तो वह गलत है. पुलवामा हमले के सेना की कार्रवाई पर जनता ने पीठ थपथपाई थी. विपक्ष को जनता पहले की तरह आगे भी जवाब देगी.

पुलवामा हमले पर विपक्षी नेताओं की टिप्पणी पर रामनारायण मंडल की प्रतिक्रिया

ये भी पढ़ेंःपुलवामा : राहुल और वाम दल ने पूछे सवाल, भाजपा ने कहा- 'आत्माएं भ्रष्ट, स्तरहीन टिप्पणी'

दूसरी तरफ आरजेडी पर तंज कसते हुए राम नारायण मंडल ने कहा कि यह बेरोजगार पार्टी है. नयी कार्यसमिति से बिहार विधानसभा चुनाव जीतने का दावा हवा-हवाई है. जनता सब कुछ जानती और समझती है. भूमि सुधार मंत्री ने मीडिया को बताया कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी के नेतृत्व में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं. जिससे जनता खुश है

आरजेडी पर तंज कसते रामनारायण मंडल

'जनता का आशीर्वाद एनडीए के साथ'
राम नारायण मंडल का कहना है कि आरजेडी ख्याली पुलाव पका रही है. किसी हालात में विपक्ष को सफलता हाथ नहीं मिलने वाली है. उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि जनता का आशीर्वाद एनडीए के साथ है और इस बार भी एनडीए विधानसभा चुनाव में बहुमत के साथ फिर से सरकार बनायेगी. मंत्री ने कहा कि आरजेडी के नेता अनर्गल बयानबाजी करते रहेंगे, जिसका प्रभाव वर्तमान सरकार पर नहीं पड़ने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details