रथ पर विराजमान राम औरल लक्ष्मण पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में मंगलवार को धूमधाम से दशहरा मनाया गया. मसौढ़ी में रावण दहन से पहले पूरे भगवान श्रीराम और लक्ष्मण के साथ वानर सेना की जीवंत झांकी के साथ शोभायात्रा निकाली गई. जय श्री राम के जय घोष के साथ राम लक्ष्मण की शोभायात्रा को पूरे शहर में घुमाया गया. जुलूस में एक रथ पर भगवान श्रीराम, लक्ष्मण जी और हनुमान सवार थे.
ये भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2023: पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान सहित 20 जगहों पर होगा रावण दहन, सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट
वानर सेना के वेश में शोभायात्रा में चल रहे थे कलाकार : श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान जी के वेश में रथ पर बैठे कलाकार भी श्रीराम के जयकारे लगा रहे थे. इसके अलावा रथ के आगे-आगे वानर सेना के जामवंत, सुग्रीव, अंगद व अन्य के वेश में कलाकर पैदल चल रहे थे. सभी लोग नाचते, गाते, झूमते श्रीराम का नारा लगाते हुए चल रहे थे. राम और लक्ष्मण बने कलाकारों ने कहा कि दशहरा बुराई पर अच्छा और असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है. जीवंत झांकी को देखने के लिए सड़क के किनारे लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.
राम और लक्ष्मण की जीवंत झांकी राममय दिखा मसौढ़ी :दशहरा के अवसर पर पूरा मसौढ़ी राममय दिखा. अधर्म पर धर्म की विजय के प्रतीक के तौर पर दशहरा को लेकर शोभा यात्रा निकाली गई थी. श्री राम लक्ष्मण की शोभायात्रा के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. झांकी शहर के हर एक दरवाजे के सामने से गुजरी. शोभा यात्रा जहां से भी गुजर रही थी, लोग भगवान राम और लक्ष्मण के रथ पर फूल बरसा रहे थे. इसके साथ ही जुलूस में वानर सेना के वेश में शामिल कलाकार शोभा यात्रा के दौरान लोगों को खूब हंसा रहे थे.