बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'बिहार में लॉ एंड ऑर्डर खत्म..' बेगूसराय में महिला को निर्वस्त्र किए जाने पर BJP ने मांगा नीतीश का इस्तीफा - Bihar Politics

बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर खत्म हो चुका है. प्रदेश में गुंडों और अपराधियों का राज कायम हो चुका है. मणिपुर की घटना को लेकर जेडीयू सड़कों पर उतर रही है लेकिन बेगूसराय की घटना को लेकर क्या किया गया? इस मामले में गृह मंत्री होने के नाते नीतीश कुमार को इस्तीफा देना चाहिए.

MP Ramkripal Yadav
MP Ramkripal Yadav

By

Published : Jul 22, 2023, 2:21 PM IST

बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव

पटना:बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने मुजफ्फरपुर में हुए तीन हत्याऔर बेगूसराय में महिला को निर्वस्त्र कर पीटने के मामले को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं और राज्य में अपराधी और गुंडो की सरकार चल रही है.

पढ़ें-Begusarai Crime : मणिपुर के बाद बेगूसराय में हैवानियत, बंद कमरे में लड़की को निर्वस्त्र कर पीटा

बोले रामकृपाल- 'बेगूसराय मामले पर नीतीश क्यों हैं चुप?': सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि इस तरह की अराजकता से आम जनता परेशान है, लेकिन मुख्यमंत्री को इससे कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि मणिपुर में जो घटना हुई उसको लेकर बिहार में राजनीति की जा रही है लेकिन बिहार में मुख्यमंत्री के नाक तले लगातार अपराध और भ्रष्टाचार बढ़ रहे हैं.

"बिहार में रोज मर्डर, रोज रेप हो रहे हैं. बेगूसराय में निर्वस्त्र कर महिला को पीटा गया इससे शर्मनाक क्या हो सकता है. नीतीश कुमार को इस्तीफा देना चाहिए. मणिपुर मामले में प्रधानमंत्री गंभीर हैं और दोषी बख्शे नहीं जाएंगे. नीतीश कुमार क्यों बेगूसराय नहीं जा रहे हैं. जाएं और माफी मांगे."- रामकृपाल यादव,बीजेपी सांसद

'इंडिया नाम रखने से कुछ नहीं होगा':वहीं उन्होंने विपक्षी दलों का नाम इंडिया रखने को लेकर भी बड़ा बयान दिया और कहा कि नाम बदलने से कुछ नहीं होता है. वही लोग जो कि पहले देश को लूटा करते थे और देश को लूटने वाले लोग एक साथ खड़े हो गए हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. अगर पाकिस्तान अपना नाम अमेरिका रख ले तो क्या उसकी अर्थव्यवस्था ठीक हो जाएगी? क्या वह बहुत बड़ा देश हो जाएगा?

"जितने भी भ्रष्टाचारी हैं वह एक साथ एकजुट हो गए हैं और अपना नाम बदलकर इंडिया रखे हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. देश की जनता जान रही है कि किस तरह से भ्रष्टाचारियों की जमात एकजुट हुई है और देश को फिर से लूटने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं."- रामकृपाल यादव,बीजेपी सांसद

'प्रधानमंत्री पद के लिए नहीं वैकेंसी': विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद के दावेदार नीतीश कुमार होंगे, इस सवाल को लेकर रामकृपाल यादव ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार 9 साल तक पूरे देश में काम की है. विदेश में भी भारत का नाम ऊंचा हुआ है. लगातार गरीबों मजदूरों किसानों और युवाओं को लेकर जो काम पिछले 9 साल से लेकर अभी तक हुआ है, वह कभी नहीं हुआ था और निश्चित तौर पर यह बात जानता भी देख रही है. इसीलिए देश में प्रधानमंत्री पद के लिए कहीं कोई वैकेंसी नहीं है और अगले प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ही चुने जाएंगे.

बेगूसराय का मामला: दरअसल बेगूसराय में भी मणिपुर जैसी शर्मनाक घटना घटी है. एक लड़की को ग्रामीणों ने निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया था. गांव वालों ने एक लड़की को लोक गायक के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था. उसके बाद दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया गया फिर नग्न कर दोनों की पिटाई की गई. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.

मुजफ्फरपुर में तीन की हत्या: वहीं मुजफ्फरपुर की घटना को लेकर भी बीजेपी नीतीश सरकार पर हमलावर है. यहां अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर और उनके दो बॉडीगार्ड की गोलीमारकर हत्या कर दी है. घटना नगर थाना क्षेत्र का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details