बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना जलजमाव पर सांसद रामकृपाल चिंतित, कई इलाकों का किया दौरा - cm nitish kumar

सांसद के निरीक्षण करने के मौके पर लोगों ने बताया कि सांसद के आने की वजह से इलाकों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव हुआ है. साथ हीं फॉगिग मशीन भी चलाई गई है. लोगों की ये बात सुन वहां मौजूद नूतन अंचल के मुख्य सफाई निरीक्षक पर सांसद ने नाराजगी जाहिर की.

patna

By

Published : Oct 16, 2019, 11:14 PM IST

पटना:पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने राजधानी में एक बार फिर से जलजमाव प्रभावित इलाकों का दौरा किया. सांसद ने दानापुर विधानसभा अंतर्गत पटना नगर निगम के वार्ड नं. 3 के विकास विहार कॉलोनी, बुद्धा विहार कॉलोनी, महुआ बाग, कालीकेत नगर, रूपसपुर भट्टापर, शर्मा पथ सहित अन्य जलजमाव से प्रभावित इलाकों का दौरा कर जायजा लिया.

सांसद के निरीक्षण करने के मौके पर लोगों ने बताया कि सांसद के आने की वजह से इलाकों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव हुआ है. साथ हीं फॉगिग मशीन भी चलाई गई है. लोगों की ये बात सुन वहां मौजूद नूतन अंचल के मुख्य सफाई निरीक्षक पर सांसद ने नाराजगी जाहिर की और उन्हें निर्देश दिया कि सभी इलाकों में रोज ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और फॉगिंग किया जाय.

जलजमाव का निरीक्षण करते सांसद

लोगों ने सुनाई समस्या
जलजमाव से प्रभावित लोगों ने सांसद को इलाकों में होने वाली कई समस्याओं से अवगत करवाया. जिस पर सांसद ने कार्रवाई करने का आदेश दिया. निरीक्षण करने पहुंचे सांसद रामकृपाल यादव ने इस दौरान कहा कि पहले भी इस जलजमाव की समस्या को लेकर उपमुख्यमंत्री और नगर विकास मंत्री के साथ बैठक हो चुकी है. उनकी ओर से दिए गए निर्देश पर प्रशासन कार्रवाई कर रहा है.

निरीक्षण करने पहुंचे सांसद राम कृपाल यादव

'जनप्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री की होगी बैठक'
रामकृपाल यादव ने राजधानी में जलजमाव की स्थिति पर कहा कि कई जगहों से जलजमाव की समस्या खत्म हो गई है, पर कई इलाके अब भी प्रभावित हैं. इसलिए आगामी 19 अक्टूबर को एमएलए, एमपी और जनप्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री की बैठक है. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि दीपावाली और छठ तक राजधानी से जलजमाव की समस्या को खत्म कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details