पटना:कोरोना के कारण1 साल बुरी तरह प्रभावित रहा है. ऐसे में काफी लोग मानसिक रूप से निराश और हताश हो चुके हैं. लोगों की जीवन के अंदर उत्साह और उमंग का संचार करने के लिए बक्सर के किला मैदान में बक्सर के राम-राम महोत्सव 2021 का आयोजन 16 अप्रैल से 21 अप्रैल तक होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रख्यात लोग शामिल होंगे, जिसमें अरुण गोविल, वीरेंद्र सहवाग जैसे लोग शामिल हैं. यह कार्यक्रम बक्सर के भगवान राम संस्था द्वारा आयोजित किया जा रहा है.
बक्सर के भगवान राम संस्था के संरक्षक और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता उमेश शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से वह बक्सर के प्रभु राम के बारे में दुनिया को बताना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अयोध्या के प्रभु राम को दुनिया के सभी लोग जानते हैं. लेकिन वह दिखाना चाहते हैं कि बक्सर में भगवान राम का जीवन कैसे गुजरा था. उन्होंने बताया कि इस महोत्सव में बक्सर के वैदिक कालीन ऐतिहासिकता और गौरवशाली संस्कृति से लोगों को अवगत कराया जाएगा. लोगों को यह बताया जाएगा कि महर्षि विश्वामित्र ने बक्सर की भूमि पड़ हीं भगवान राम को अस्त्र-शस्त्र की दीक्षा दी थी और यहीं उन्होंने कई राक्षसों का संहार किया था. इसके साथ अहिल्या का उद्धार भी भगवान राम ने अपने बक्सर निवास काल के दौरान ही किया था.
पढ़ें:नशे की जद में युवा, पटना समेत पूरे बिहार में फैला नशे का कारोबार