पटना: बिहार की राजधानीपटना से शुक्रवार को 'इंडिया फॉर टाइगर्स ए रैली ऑन व्हील्स' (India for Tigers A Rally on Wheels) निकाली गई. इसे पटना स्थित अरण्य भवन से मंत्री नीरज कुमार सिंह(Minister Neeraj Kumar Singh) ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से प्रारंभ हुई यह रैली झारखंड के पलामू टाइगर रिजर्व (Palamu Tiger Reserve) तक जाएगी. आजादी के अमृत महोत्सव की कड़ी में 'रैली ऑन व्हील्स' निकाली गई है. इसका मकसद बाघों और पर्यावरण संरक्षण के बारे में लोगों को जागरूक करना है.
यह भी पढ़ें -बेतिया में बाघों के संरक्षण के मकसद से निकली रैली, झंडे को लेकर टीम 2 अक्टूबर को पहुंचेगी पलामू
बता दें कि राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव और वन्यप्राणी सप्ताह के अवसर पर 'इंडिया फॉर टाइगर्स ए रैली ऑन व्हील्स' का आयोजन किये जाने का निर्देश देश के कुल 51 व्याघ्र आरक्ष्यों को दिया गया है. इसमें कुल 42 व्याघ्र आरक्ष्यों से भिन्न-भिन्न दिवसों पर वाहनों पर रैलिया निकलेंगी, जो शेष 09 व्याघ्र आरक्ष्यों में समाप्त होंगी. जहां मेगा-इवेंट का आयोजन किया जायेगा. इसका प्रारम्भ वाल्मीकि व्याघ्र आरक्ष पश्चिम चम्पारण से किया जा रहा है.
यह रैली बिहार और झारखंड के कई जिलों से गुजरेगी और इस दौरान अलग-अलग जिलों के चयनित स्कूलों में नई पीढ़ी को भी जल-जंगल और पर्यावरण के साथ बाघों के संरक्षण के बारे में जागरूक किया जाएगा. अधिकारियों के मुताबिक, 'यह रैली मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पटना, अरवल, औरंगाबाद से होकर गुजरेगी और हरिहरगंज के रास्ते झारखंड में प्रवेश करेगी. दो अक्तूबर को गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) पर पलामू टाइगर रिजर्व में रैली का समापन होगा.'