बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Raksha Bandhan 2023 : रंग-बिरंगी राखियों से सजा बाजार, इन राखियों की है भारी डिमांड.. शुगर फ्री मिठाई बनीं पहली पसंद

कल यानी गुरुवार को 31 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा. पटना में रक्षा बंधन को लेकर बाजार में राखी और मिठाई की दुकानें सज गई हैं. बुधवार को दुकानों में भीड़ रही. बहनों ने राखी और मिठाई की जमकर खरीदारी की. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में बहनों ने जमकर राखी की खरीदारी की
पटना में बहनों ने जमकर राखी की खरीदारी की

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 30, 2023, 9:32 PM IST

पटना में बहनों ने जमकर राखी की खरीदारी की

पटना :रक्षा बंधन का त्यौहार भाई बहन के प्रेम का प्रतिक माना जाता है. बहने अपने भाईयों के लिए राखी की खरीदारी के लिए बाजार पहुंच रही है. रक्षाबंधन को लेकर के पूरा बाजार राखी, मिठाई, गिफ्ट से सज गया है. कल भाई बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा. राखी की दुकान और मिठाई की दुकान पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. इस बार बाजार में मिठाईयों की मांग अधिक है. मिठाई की दुकानों में 50 से अधिक वैरायटी रखी गई है और खासकर सुखा मिठाई, शुगर फ्री मिठाई भी दुकानदारों ने बना रखी है.


ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan : इस रंग की राखी से मिलेगा सुख-सौभाग्य, जानिए रक्षाबंधन 2023 का शास्त्र सम्मत मुहूर्त


शुगर फ्री मिठाई की ज्यादा डिमांड: मिठाई दुकानदार कृष्ण कुमार ने कहा कि ग्राहकों को ज्यादातर सूखा मिठाई पसंद आ रही है. इस बार अलग-अलग वैरायटी का मिठाई बनाई गई है. इसके साथ ज्यादातर लोग शुगर फ्री मिठाई पसंद करते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए शुगर फ्री मिठाई भी बनाई गई है. उन्होंने कहा कि मिठाई जो सुखा है उसकी पैकिंग कर दी गई है. लोग सुखी मिठाई ज्यादातर पसंद कर रहे हैं. कई लोग शुगर फ्री मिठाई पसंद कर रहे हैं.

बाजार में 350 से लेकर 1500 रुपये की मिठाई: राखी की खरीदारी के साथ मिठाइयों की खरीद भी की जा रहा है. बाजार में विभिन्न प्रकार की मिठाइयां से सजी दुकानों पर शुगर फ्री मिठाई की भी अधिक मांग की जा रही है. मिठाई दुकान पर 350, 450 से लेकर 1500 रुपए प्रति किलो तक की कीमत की मिठाई बनाई गई है. जिसमें रसगुल्ला, गुलाब जामुन, काजू बर्फी, परोरा मिठाई, मावे की मिठाई, मोतीचूर के लड्डू इन मिठाईयों की डिमांड सबसे ज्यादा है. बहुत सारे ऐसे जो बहन है जो अपने भाई के लिए या भाई अपने बहन को गिफ्ट करने के लिए चॉकलेट मिक्स मिठाई का पैकेट भी ले रहे हैं.

पटना में बहनों ने जमकर राखी खरीदी: रक्षाबंधन के मौके पर बहन अपने भाई को चंदन लगाकर रक्षा सूत्र बांधती है और मिठाई खिलाती है. इसको लेकर राजधानी पटना के बोरिंग रोड चौराहे पर मिठाई की दुकान पर शाम के समय में ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली. ग्राहक मिठाई की दुकान पर पहुंचकर अपने-अपने पसंद के अनुसार खरीदारी करते नजर आए. कल 31 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details