पटना: इस बार रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर काफी संशय की स्थिति बनी हुई है. रक्षाबंधन के त्योहार पर इस बार भद्रा (bhadra timing) का साया है. ऐसे में रक्षाबंधन इस साल 11 अगस्त को मनाया जाए या 12 को इसको लेकर ज्योतिषाचार्यों की अलग-अलग राय है, लेकिन सभी का कहना है कि 11 अगस्त को रात में ही राखी का त्योहार (Raksha Bandhan 2022) मनाया जाए तो बेहतर है. इसे लेकर आचार्य रामा शंकर दुबे का भी कहना है कि 11 अगस्त को भद्रा होने की वजह से रक्षाबंधन का सही समय नहीं है.
पढ़ें- रक्षाबंधन के मौके पर बढ़ी सोने और चांदी की राखियों की डिमांड, जानिए क्या है कीमत
राखी का शुभ मुहुर्त: रक्षाबंधन को लेकर आचार्य रामा शंकर दुबे ने कहा कि रक्षाबंधन का श्रेष्ठ दिन 12 अगस्त (Raksha Bandhan 2022 Date ) है. उन्होंने कहा कि लोगों में यह दुविधा अलग-अलग पंचाग की वजह से उत्पन्न हुई है. 11 अगस्त को सुबह 7 बजे से 10:49 तक राखी बांधने का शुभ मुहूर्त बन रहा है, लेकिन सूर्योदय में पूर्णिमा नहीं आ रही है. बाद में भद्रा लग जा रहा है जोकि सुबह 10:50 से लेकर रात्रि 08:51 बजे तक है.
11 को भद्रा, रात को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त: शास्त्रों के अनुसार रक्षाबंधन सूर्यास्त व भद्रा में नहीं बांधा जाता है.आचार्य ने कहा कि पंचांग के अनुसार सावन मास की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 35 मिनट से शुरू (Raksha Bandhan 2022 Shubh Muhurat ) हो रही है, जो कि 12 अगस्त को सुबह 7 बजकर 05 मिनट तक रहेगी. पूर्णिमा तिथि दोनों दिन होने का कारण लोग असमंजस की स्थिति में हैं कि रक्षा बंधन 11 अगस्त को मनाया जाए या 12 अगस्त को. इस संबंध में आचार्य ने स्पष्ट रूप से कहा कि 11 अगस्त को भद्रा का साया होने के कारण 12 अगस्त को राखी बांधना शुभ होगा.