पटना: भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्योहाररक्षाबंधन (Festival of Rakshabandhan) रविवार को पूरे देश में मनाया जाएगा. राजधानी पटना के बाजारों में चौक-चौराहों पर राखी की दुकानें सजी (Rakhi Shops) हैं. जहां उत्साह के साथ बहनें अपने भाइयों की कलाइयों पर बांधने के लिए राखी की खरीद करती नजर आ रही हैं. हालांकि दुकानदारों का कहना है कि राखी के बाजार पर इस वर्ष लॉकडाउन हॉवी है. जिससे बिक्री कम हो रही है.
ये भी पढ़ें - सज गई राखी की दुकानें, भगवान बने राखियों की जमकर हो रही है खरीदारी
रक्षाबंधन के पहले पटना के बोरिंग रोड चौराहे पर राखियों से सजे बाजार पूरी तरह से गुलजार नजर आ रहे हैं. महिलाएं और युवतियां बाजार से राखी पसंद करती और खरीदती नजर आ रही हैं. हालांकि कोरोना का प्रभाव बाजारों में भी देखने के मिल रहा है. जिससे बाजार में इस वर्ष नये डिजाइन की राखियां कम दिख रही हैं. बोरिंग रोड चौराहे पर देर शाम तक यहां महिलाएं सड़कों पर राखियां खरीदती आ रही हैं.
ये भी पढ़ें - इन जीविका दीदीयों की राखी से सजेंगी भाइयों की कलाई, पीएम मोदी भी कर चुके हैं प्रशंसा
बीते वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष राखी के भाव आसमान छू रहे हैं. हालांकि दुकानदार यह बता रहे हैं कि इस वर्ष राखी के बाजार पर लॉक डाउन का असर देखने को मिल रहा है. लोगों के पास पैसे नहीं है. जिससे महिलाएं और युवतियां अपनी बजट के अनुसार ही राखी की खरीद रही हैं. पिछले 4 दिनों में शनिवार की शाम राखी के दुकानों पर महिलाओं की भीड़ इकट्ठा हुई है.