पटना: राजधानी पटना में कोरोना और लॉकडाउन को लेकर राखियों का बाजार सूना है. दुकानों पर राखियां बहुत कम बिक रही है. वहीं मनपसंद राखी नहीं मिलने से इलाके की कई बहनों के चेहरे पर मायूसी छाई है.
पटना: कोरोना काल में सूना पड़ा राखी का बाजार, बहनें भी मायूस - लॉकडाउन
राजधानी पटना में कोरोना और लॉकडाउन को लेकर राखियों का बाजार सूना है. दुकानों पर राखियां बहुत कम बिक रही है.
patna
बेच रहे पिछले साल की बची हुई राखियां
राखी दुकानदार सत्यनारायण केशरी ने बताया कि कोरोना काल मे राखी का बाजार पूरा खत्म हो गया है. जो पिछले साल का बची राखी है वही हमलोग बेच रहें है. लोग भी कोरोना के डर से घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. इधर मनपसंद राखियां नही मिलने से बहनें भी मायूस हैं. वहीं अधिकांश बहनें राखी की खरीदारी ऑनलाइन कर रहीं हैं.
Last Updated : Aug 3, 2020, 4:32 PM IST