बिहार

bihar

पटना: कोरोना काल में सूना पड़ा राखी का बाजार, बहनें भी मायूस

By

Published : Aug 2, 2020, 7:53 PM IST

Updated : Aug 3, 2020, 4:32 PM IST

राजधानी पटना में कोरोना और लॉकडाउन को लेकर राखियों का बाजार सूना है. दुकानों पर राखियां बहुत कम बिक रही है.

patna
patna

पटना: राजधानी पटना में कोरोना और लॉकडाउन को लेकर राखियों का बाजार सूना है. दुकानों पर राखियां बहुत कम बिक रही है. वहीं मनपसंद राखी नहीं मिलने से इलाके की कई बहनों के चेहरे पर मायूसी छाई है.

नहीं बिक रही राखियां
जिले में राखी का बाजार बिल्कुल सूना पड़ा है. पिछले बार की बची राखियां ही इस बार भाई के लिए बहनें खरीद रही है. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण बाहर से राखी नही आई. वहीं राखी की खरीदारी करने भी लोग कम पहुंच रहे हैं.
देखें रिपोर्ट

बेच रहे पिछले साल की बची हुई राखियां
राखी दुकानदार सत्यनारायण केशरी ने बताया कि कोरोना काल मे राखी का बाजार पूरा खत्म हो गया है. जो पिछले साल का बची राखी है वही हमलोग बेच रहें है. लोग भी कोरोना के डर से घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. इधर मनपसंद राखियां नही मिलने से बहनें भी मायूस हैं. वहीं अधिकांश बहनें राखी की खरीदारी ऑनलाइन कर रहीं हैं.

Last Updated : Aug 3, 2020, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details