बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रक्षाबंधन को लेकर बाजार हुए गुलजार, पीएम मोदी की राखियों ने मचाई धूम - राखी बांधने का शुभ समय

12 अगस्त को राखी (Rakhi In patna) का पर्व बिहार के कई जिलों में मनाया जा रहा है. इसी बीच बाजारों में कई लोग मोदी राखी का डिमांड कर रहे हैं. वहीं कई जगहों पर आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर तिरंगे की राखी की डिमांड भी की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

राखी का त्योहार
राखी का त्योहार

By

Published : Aug 12, 2022, 11:11 AM IST

Updated : Aug 12, 2022, 1:59 PM IST

पटना: पूरे देश में जहां आजादी के 75 साल पूरे होने की खुशी में मनाये जा रहे 'आजादी का अमृत महोत्सव' पर बाजारों में तिरंगा झंडा देखने को मिल रहा है. उसी तरह राजधानी पटना सहित अन्य जिले में इस साल बाजारों में राखियों की दुकान पर भी तिरंगे और पीएम मोदी के नाम (Narendra Modi Rakhi In Bihar) और फोटो से बनी राखियां सजी हुई है. वहीं बात अगर और भी राखियों की वेरायटी पर करें तो तिरंगे के अलावे मोदी और शाह के चेहरे वाली राखियां बाजार में काफी डिमांड में है. वहीं पूरे देश में इस तरह की राखियों को लोग हाथों-हाथ लपक ले रहे हैं. वहीं बाजारों में ये राखियां काफी मात्रा में दिखाई दे रही है.

यह भी पढ़ें-प्रधानमंत्री ने पीएमओ में कार्यरत कर्मचारियों की बेटियों से बंधवाई राखी

राखियों से गुलजार बाजार: बता दें कि आज 12 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है. रक्षाबंधन के पर्व पर बाजार में राखियों के ग्राहकों की भीड़ जुटी है. वहीं राखी के त्योहार को लेकर पूरे बाजार में गहमा-गहमी मची हुई है. बहनें अपने भाइयों के पसंद की राखी खरीद रहीं हैं. पूरे बाजार में राखियों की कीमत की बात करें तो दस रुपये से लेकर पांच सौ रुपए तक की राखी बाजारों में मौजूद है. कई दुकानों पर तो फैंसी राखियों का अंबार लगा दिख रहा है.वहीं अन्य तरह की राखियां भी सजी हैं. इन राखियों में तिरंगा राखी, मोदी- शाह के चेहरे बने राखी, समेत कई राखियां शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-बेस्ट मुहूर्त अभी है बाकी, आज ही सबसे ज्यादा शुभ इस मुहूर्त में मनाएं रक्षाबंधन

मोदी राखी की डिमांड ज्यादा: अगर हम बात करें तो बाजार से नरेंद मोदी वाली राखियों की सबसे ज्यादा मांग है. बाजार में कई जगह पर राखियां आउट ऑफ स्टॉक हो गई है. वहीं अगर पश्चिम दरवाजा के रंगोली राखी दुकान की बात करें तो वहां मोदी राखी लगी हुई थी. जैसे ही बहनों की नजर मोदी राखी पर पड़ी, तो दुकान में प्रवेश करते ही मोदी राखी की डिमांड करती हैं. बाजार में बच्चों के लिए भी इस साल खास राखियां हैं. बच्चों के लिए पिज्जा, बर्गर, डोसा, चाऊमीन, टेडीबियर, मोटू पतलू, डोरेमोन और अन्य खिलौनों के आकार की राखियों की डिमांड की जा रही है. वहीं युवतियाें और महिलाओं में राखियों को लेकर खासा उत्साह दिखाई दे रहा है.

''राखी की पूर्ति नहीं कर पा रहे हैं. जिससे कई महिलाओं में निराशा दिखा है. वैसे तो मोदी के साथ-साथ कई राखी बाजार में बिक रहे हैं. लेकिन मोदी वाली राखी की बात कुछ और है''-सत्यनारायण केशरी, दुकानदार

Last Updated : Aug 12, 2022, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details