बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhojpuri Holi Song: राकेश तिवारी के गाने 'Trending कलर' में जीजा संग होली खेलती दिखी नीतू - न्यू एक्ट्रेस नीतू यादव

भोजपुरी इंडस्ट्री में होली को लेकर बेहतरीन सॉन्ग्स का रिलीज होने शुरू हो गए हैं. इस लिस्ट में एक और लेटेस्ट सॉन्ग जुड़ गया है. भोजपुरी सिंगर राकेश तिवारी ने अपना न्यू भोजपुरी सॉन्ग Trending कलर ऑउट कर दिया है. इस सॉन्ग को रिलीज होने के साथ ही फैंस का काफी प्यार मिल रहा है. यहां देखें इस सॉन्ग का वीडियो...

राकेश तिवारी का Trending कलर सॉन्ग
राकेश तिवारी का Trending कलर सॉन्ग

By

Published : Feb 19, 2023, 3:07 PM IST

पटना:होली आने में काफी कम समय बाकी है लेकिन इसकी धूम हर जगह दिखाई देने लगी है. ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री में भी हर रोज नए होली के सॉन्ग आने शुरू हो गए हैं. भोजपुरी सिनेमा जगत में होली बहुत मायने रखती है. इसी बीच भोजपुरी गायक राकेश तिवारी का नया होली सॉन्ग Trending कलर (Rakesh Tiwari New Holi Song Trending Color) वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. जो रिलीज के साथ ही दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.

पढ़ें-Bhojpuri Holi Song: होली में 'बुढ़वा सेंट मारे गमकउवा', शिल्पी राज के गाने ने यूट्यूब पर मचाया धमाल


सॉन्ग में नजर आएंगी न्यू एक्ट्रेस:'Trending कलर' में न्यू एक्ट्रेस नीतू यादव नजर आ रही हैं, जो अपने लटकों-झटकों से दर्शकों को अपना दीवाना बना रही हैं. इनकी खूबसूरती गाने में चार चांद लगा रही है. गाने में नीतू का डांस बेहद ही शानदार लग रहा है और उनकी गजब की अदाएं भी देखने को मिल रही है. गाने में नीतू यादव अपने जीजा के साथ होली का मजा लेते हुए नजर आ रही है. उनकी होली में कुछ शिकायतें हैं जो वे कहती हुई दिखती हैं. वे कहती है कि ''सूखे-सूखे काहेनी मनाए हम फगुनवा.. पड़े न छुड़ावेके लगावीके सगुनवा..रंग देले गलिया मसक गई चोली... छोड़ी न एकहु चीजा.. अरे जीजा रंग से हां हां रंग से.''

राकेश तिवारी ने भी मटकाया कमर: बता दें कि गाने के बीच-बीच में राकेश तिवारी भी अपनी कमर मटकाते हुए नजर आ रहे हैं. गाने में नीतू यादव पीले रंग के लहंगा और हरे रंग की चोली में कमाल का डांस करती दिख रही हैं. 'Trending कलर' गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने प्रस्तुत किया है. इस गाने के लेखक और कंपोजर बिट्टू विद्यार्थी हैं. इसका संगीत अजय सिंह और दीपक राय ने दिया है. वहीं इसके निर्माता रत्नाकर कुमार ने किया है और इसका निर्देशक रवि पंडित ने किया है, गाने के कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता हैं, गाने को एडिट दीपक पंडित और डीआई रोहित सिंह ने किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details