बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राकेश मिश्रा का न्यू भोजपुरी सॉन्ग 'पिस्टल पे लहंगा' रिलीज, टाइटल की वजह से हो गए ट्रोल - Bhojpuri Singer Rakesh Mishra

भोजपुरी सिंगर राकेश मिश्रा का न्यू सॉन्ग 'पिस्टल पे लहंगा'(Pistal Pe Lahanga) रिली हो गया है. ये गाना खूब वायरल हो रहा है. हालांकि अपने टाइटल की वजह से इस सोशल मीडिया यूजर्स की ट्रोलिंग का भई सामना करना पड़ रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

सॉन्ग पिस्टल पे लहंगा
सॉन्ग पिस्टल पे लहंगा

By

Published : Dec 13, 2022, 2:31 PM IST

पटना:भोजपुरी का सबसे सक्सेसफुल सॉन्ग राजा तनी जाई बहरिया के फेम सिंगर और एक्टर राकेश मिश्रा(Bhojpuri Singer Rakesh Mishra) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इसकी वजह है उनका न्यू सॉन्ग 'पिस्टल पे लहंगा'(Pistal Pe Lahanga). उनका ये सॉन्ग रिलीज होने के तुरंत बाद ही टाइटल की वजह से ट्रोल होने लगा है. सॉन्ग बेहद दिलचस्प है लेकिन टाइटल में लहंगा और पिस्टल का कॉन्बिनेशन सुन यूजर्स इसे सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं. वहीं सॉन्ग का टाइटल सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. यही वजह है कि सॉन्ग रिलीज होने के साथ ही तेजी से वायरल भी हो रहा है.

पढ़ें-'कट जाईब ट्रेन से' सॉन्ग रिलीज, नेहा राज और खुशी यादव का नया गाना वायरल

गर्लफ्रेंड के लिए राकेश मिश्रा ने चलाई पिस्टल: राकेश मिश्रा के इस सॉन्ग की शुरुआत एक कहानी से होती है. राकेश मिश्रा अपनी गर्लफ्रेंड के लिए पिस्टल चलाते नजर आते हैं. इस दौरान उनकी गिरफ्तारी हो जाती है और वो जेल से इस बारे में सोचते नजर आते हैं. इन दिनों भोजपुरी म्यूजिक में लहंगे की डिमांड काफी अधिक है. जिसे राकेश मिश्रा ने अपने इस नए सॉन्ग में भी बखूबी इस्तेमाल किया है. यह दर्शकों को भी बहुत पसंद आ रहा है. राकेश ने इस सॉन्ग को प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गाया है. दोनों की प्लेबैक सिंगिंग कमाल की है जिसे लोगों ने खूब सराहा है.

राकेश मिश्रा की दर्शकों से अपील: वहीं सॉन्ग के टाइटल के ट्रोल होने पर राकेश मिश्रा ने कहा कि सोशल मीडिया में ट्रोलिंग करना आसान है लेकिन सब ने माना है कि सॉन्ग बेहद खूबसूरत है. आप भी एक बार इस गाने को जरूर देखें. गाने में कहीं से भी आपत्तिजनक कुछ भी नहीं है. यह एक बेहद मनोरंजक और रोमांटिक ट्रैक है जो भोजपुरी म्यूजिक लवर्स के साथ-साथ हर तरह के दर्शकों को मनोरंजन के नए सफर पर ले जाने वाला है.

राकेश मिश्रा का न्यू भोजपुरी सॉन्ग

राकेश ने कहा कि मैं अपने फैंस और भोजपुरी के सभी श्रोतागणों से आग्रह करूंगा कि आप मेरे इस गाने को एक बार फिर सफलता की ऊंचाइयों तक ले जाएं. अगर आप रील्स बनाने में इंटरेस्टेड हैं, तो इस गाने पर भी खूब रील्स बनाएं. बता दें कि गाना 'पिस्टल पे लहंगा' राकेश मिश्रा के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. गाने के म्यूजिक वीडियो में स्वैगी, सोनम ठाकुर और सनी बाबा हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. लिरिक्स अजीत मंडल ने लिखे हैं तो वहीं म्यूजिक रौशन सिंह का है.

न्यू सॉन्ग पिस्टल पे लहंगा हुआ ट्रोल

पढ़ें-लोगों के बीच धूम मचा रहा राकेश मिश्रा का नवरात्र गीत 'मां मेरी कब से खड़ी है', भक्तिमय हुआ माहौल

ABOUT THE AUTHOR

...view details