बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Latest Bhojpuri Song: गर्मी में जलजीरा सॉन्ग लेकर आए राकेश मिश्रा, बढ़ाया भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री का पारा - Actress Parul Thakur

भोजपुरी सिंगर राकेश मिश्रा अपने न्यू सॉन्ग जलजीरा के साथ धमाल मचाने आ गए हैं. रिलीज होने के बाद से इस सॉन्ग को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. दो दिनों में इस सॉन्ग को 28 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं. यहां देखें सॉन्ग का वीडियो...

राकेश मिश्रा का जलजीरा सॉन्ग
राकेश मिश्रा का जलजीरा सॉन्ग

By

Published : May 28, 2023, 12:37 PM IST

पटना:भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में लगातार हिट गाने देने वाले सिंगरों में से एक है राकेश मिश्रा दर्शकों के लिए लगातार एक से बढ़कर एक सॉन्ग पेश कर रहे हैं. जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. इसी बीच राकेश मिश्रा अपने नए गाने जलजीरा से धमाल मचा रहें है. यूं तो गर्मियों में जलजीरा लोगों को राहत देती है, लेकिन भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में राकेश मिश्रा के जलजीरा ने पारा ही बढ़ा दिया है. हर बार की तरह राकेश मिश्रा का यह गाना बेहद धमाकेदार और मनोरंजन से भरा हुआ है. इस वजह से इस गाने को 24 घंटे में ढाई मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है.यह गाना तेजी से वायरल भी हो रहा है.

भोजपुरी जलजीरा सॉन्ग

पढ़ें-राकेश मिश्रा का न्यू भोजपुरी सॉन्ग 'पिस्टल पे लहंगा' रिलीज, टाइटल की वजह से हो गए ट्रोल

शिल्पी राज की आवाज ने ढाया कहर: राकेश मिश्रा की गिनती भी भोजपुरी के उन सिंगरो में होती हैं. जिनके गाने रिलीज होने के साथ मिलियन क्लब के आंकड़े को छू लेती है. राकेश मिश्रा के गाने को बहुत प्रतिष्ठित म्यूजिक कंपनी टीसीरीज हमार भोजपुरी ने अपने ऑफिशियल यूटयूब चैनल से रिलीज किया है. इस बार भी राकेश ने इस सॉन्ग को भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की खूबसूरत आवाज की मलिका शिल्पी राज के साथ मिलकर गया है. जिससे राकेश मिश्रा के फैन के साथ-साथ भोजपुरी म्यूजिक लवर्स भी खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं इस सॉन्ग को लेकर राकेश मिश्रा ने कहा कि गर्मी के दिनों में जलजीरा का महत्व काफी बढ़ जाता है जल जीरा लोगों को राहत दिलाती है. उसी तरह हमारा यह गाना दर्शकों को राहत देगी और खूब सारा मनोरंजन करा रही है.

राकेश मिश्रा और पारुल ठाकुर

पारुल ठाकुर की केमेस्ट्री ने बढ़ाया पारा: बता दें कि राकेश मिश्रा के साथ-साथ सॉन्ग जलजीरा में पारुल ठाकुर की केमेस्ट्री भी लोगों को खूब पसंद आ रही है. दोनों ने मिलकर जलजीरा म्यूजिक वीडियो में जमकर धमाल मचाया है. इस गाने के लिरिक्स प्रकाश बारुद ने लिखे हैं और म्यूजिक अरविंद मल्हार ने दिया है. राकेश मिश्रा भोजपुरी अभिनेता के साथ-साथ अच्छे गायक भी है जो भोजपुरी के दर्शकों के लिए एक से बढ़कर एक गाना रिलीज करते है. अभी लग्न सीजन चल रहा है इसको ध्यान में रखते हुए इस गाने को रिलीज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details