पटना:बिहार में राज्यसभा के एक सीट के लिए उपचुनाव होना है. आज से नामांकन शुरू हो गया, लेकिन अब तक एनडीए के उम्मीदवार का नाम तय नहीं हुआ है. यह सीट पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान के निधन के कारण खाली हुई है.
14 दिसंबर को होगा मतदान
नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 3 दिसंबर है. नामांकन सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक होगा. इसके लिए पटना प्रमंडल कार्यालय में तैयारी पूरी कर ली गई है. मतदान 14 दिसंबर को कराया जाएगा. अब तक एनडीए से किसे राज्यसभा भेजा जाएगा यह तय नहीं हुआ है.
लोजपा की अपील, रीना पासवान को राज्यसभा भेजे बीजेपी
चुनाव आयोग ने उपचुनाव कराने के लिए पटना प्रमंडल आयुक्त संजय अग्रवाल को निर्वाचन पदाधिकारी बनाया है. लोजपा की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की जा रही है कि नैतिकता के आधार पर यह सीट लोजपा के खाते में जानी चाहिए और स्वर्गीय राम विलास पासवान की पत्नी रीना पासवान को राज्यसभा भेजने की पहल करनी चाहिए.
बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा के रवैये से भाजपा और जदयू में आक्रोश है. इस वजह से उम्मीद जताई जा रही है कि भाजपा से ही राज्यसभा के उम्मीदवार तय होंगे. अब देखना यह होगा कि भाजपा किसे राज्यसभा भेजती है.