बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए लाया गया अध्यादेश बेहतरीन नेतृत्व की निशानी- विवेक ठाकुर - bihar news in hindi

राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि कुछ ओछी मानसिकता के लोग डॉक्टरों पर हमला कर उनका मनोबल तोड़ना चाहते हैं. ऐसे में स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ लाए गए अध्यादेश बहुत जरूरी थे.

पटना
पटना

By

Published : Apr 23, 2020, 2:19 PM IST

पटनाःराज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने केंद्र सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा है कि आजादी के बाद पहली बार देश को इतनी संवेदनशील सरकार मिली है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ लाया गया अध्यादेश बहुत जरूरी था, इसे सख्ती से लागू किया जाना चाहिए.

'डॉक्टरों पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण'
विवेक ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की सेवा करने में जुटे हैं. अपने घर-परिवार की परवाह किए बगैर दिन-रात काम कर रहे हैं. ऐसे में कुछ ओछी मानसिकता के लोग उन पर हमला कर उनका मनोबल तोड़ना चाहते हैं. ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

'देश खड़ा है स्वास्थ्य कर्मियों के साथ'
राज्यसभा सांसद ने कहा कि डॉक्टरों को अपना हौसला कम नहीं होने देना चाहिए. पूरा देश उनके साथ खड़ा है. कोरोना महामारी से फैले संकट की इस घड़ी में देश को उनकी सेवाओं की जरूरत है. साथ ही उन्होंने आम लोगों से लॉकडाउन का पालन करने और सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details