पटना:बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Rajya Sabha MP Sushil Kumar Modi) ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि बिहार को केन्द्रीय कर से हिस्सेदारी के रूप में अब तक की सर्वाधिक राशि मिली (Bihar got highest sharing in central tax) है. यह कोरोना काल के बाद अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत हैं. उन्होंने कहा कि बिहार को वित्तीय वर्ष 2020-21 में जहां 59 हजार 861 करोड़ प्राप्त हुआ था, वहीं वित्तीय वर्ष 2021-22 में 91 हजार 352 करोड़ मिले हैं.
यह भी पढ़ें:सुशील मोदी का दावा- आम बजट 2022 से सबसे अधिक लाभ बिहार को मिलेगा
31,491 करोड़ रुपये अधिक मिला:उन्होंने कहा कि बिहार को 2020-21 से 34 प्रतिशत ज्यादा राशि यानि 31,491 करोड़ रुपये ज्यादा प्राप्त हुए है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को आय कर, कॉरपोरेट कर, एक्साइज, कस्टम्स ड्यूटी, जीएसटी से प्राप्त टैक्स वित्त आयोग की अनुशंसा पर राज्यों को डीवोल्युसन (Devolution) के रूप में प्राप्त होता है. इस राशि को राज्य सरकार किसी भी कार्य पर व्यय कर सकती है. 15वें वित्त आयोग ने केन्द्रीय करों में राज्यों को 41 प्रतिशत और उसमें बिहार को 10 प्रतिशत की हिस्सेदारी निर्धारित की है.