बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चितरंजन शर्मा के घर पहुंचे सुशील मोदी, कहा- 'अपराधी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे' - Former BJP MLA Chittaranjan Sharma

राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Rajya Sabha MP Sushil Kumar Modi) गुरुवार को बीजेपी के पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के घर धनरूआ के नीमा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने पूर्व विधायक और उनके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दिया. गौरतलब है कि बीते दिनों पूर्व विधायक के दो भाईयों की हत्या अपराधियों ने कर दी थी. पढ़ें पूरी खबर.

पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के परिजनों से मिले सुशील मोदी
पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के परिजनों से मिले सुशील मोदी

By

Published : Jun 9, 2022, 7:24 PM IST

पटना: बिहार केअरवल से बीजेपी के पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा (Former BJP MLA Chittaranjan Sharma) के दो भाइयों की बीते दिनों अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद से बिहार की सियासत गर्म हो चुकी है. पूर्व विधायक के घर पर लगातार मंत्री, सांसद और विधायक पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी पूर्व विधायक के घर पहुंच कर उन्हें सांत्वना दी और उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा जताया. उन्होंने कहा है कि अपराधी किसी भी कीमत पर बच नहीं पाएगा.

ये भी पढ़ें-सोनू कुमार से मिले सुशील मोदी, बोले- 'तुम्हारे हिम्मत को सलाम, हर संभव करूंगा मदद'

पूर्व विधायक के घर पहुंचे सुशील मोदी: पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के भाईयों की हत्या के बाद उनके धनरूआ के नीमा स्थित पैतृक आवास पर लगातार बीजेपी के बड़े नेताओं के आने-जाने का सिलसिला चल रहा है, ऐसे में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी आज उनके घर पहुंचे हैं और उन्हें सांत्वना दिया उन्होंने सरकार से बीजेपी के पूर्व विधायक की सुरक्षा और उनके परिवार की सुरक्षा की बात कही. उन्होंने कहा कि अपराधियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा.

क्राइम और क्रिमिनल से नो कंप्रोमाइज: सुशील मोदी ने कहा कि इस सरकार में किसी भी क्राइम और क्रिमिनल से नो कंप्रोमाइज किया जा रहा है. बड़े-बड़े अपराधियों को लगातार सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है. भाजपा नेता ने कहा कि उन्हें भरोसा है. अपराधी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे. बता दें कि पूर्व विधायक के दो भाई के हत्या कांड में अबतक कई अपराधी पकड़े जा चुके हैं. पांडव गिरोह के मुख्य सरगना संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर लगातार बिहार और झारखंड के सीमा पर पुलिस छापेमारी कर रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details