बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू से मिलने रिम्स पहुंचे सांसद प्रेमचंद गुप्ता, बोले- 'बेहतर है स्वास्थ्य' - पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी

रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने 3 लोग पहुंचे. इसमें से झारखंड के आरजेडी कोटे से राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता, उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी और पटना के पूर्व मेयर अफजल इमाम भी शामिल थे.

लालू यादव
लालू यादव

By

Published : Jan 4, 2020, 9:06 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 9:49 PM IST

रांची: शनिवार को रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने 3 लोग पहुंचे. इसमें से झारखंड के आरजेडी कोटे से राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता, उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी और पटना के पूर्व मेयर अफजल इमाम भी शामिल थे.

इस शनिवार को भी लालू से मुलाकात का दौर चला. जेल मैनुअल के मुताबिक 3 लोग ही मुलाकात करने रिम्स के पेइंग वार्ड पहुंचे, जिसमें झारखंड से आरजेडी कोटे के राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता, उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी और पटना के पूर्व मेयर अफजल इमाम का नाम शामिल है. मुलाकात के बाद निकले पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश के अंबिका चौधरी ने कहा कि लालू यादव की सेहत फिलहाल ठीक है. एक निजी काम से वह रांची आए थे. इसी सिलसिले में नए वर्ष की शुभकामना देने वह रिम्स वार्ड पहुंचे थे.

लालू से मिलकर लौटते सांसद और पूर्व मंत्री

ये भी पढ़ें: इस मुद्दे पर लालू यादव के साथ खड़े हुए सुशील मोदी

हालांकि, इस दौरान रिम्स के पेइंग वार्ड से लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर निकले राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता काफी उखड़े-उखड़े दिखे. उन्होंने मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया. वाहन में बैठ कर चलते बने.

Last Updated : Jan 4, 2020, 9:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details