बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले MP मनोज झा- खुशी है कि PM मोदी ने विपक्षी दलों के सुझाव को मान लिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को फ्री वैक्सीन देने का ऐलान किया है. जिसके बाद राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा है कि खुशी है कि पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के सुझाव को मान लिया.

Rajya Sabha MP Manoj Jha
Rajya Sabha MP Manoj Jha

By

Published : Jun 7, 2021, 10:30 PM IST

नयी दिल्ली/पटना:बिहार से राजद के राज्यसभा MPमनोज झाने कहा है कि हम लोग सुप्रीम कोर्ट का आभार व्यक्त करते हैं कि उनके दखल के बाद अब देश भर में सभी को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन मिलेगी. विपक्षी दल के लोग केंद्र सरकार को यही सलाह दे रहे थे. लेकिन विपक्षी दल के नेताओं का उपहास उड़ाया जा रहा था.

ये भी पढ़ें:बिहार में दलितों पर सियासत, जीतन राम मांझी की चुप्पी पर विपक्ष कस रहा तंज

"केंद्र सरकार देर आयी दुरुस्त आयी. इस फैसले का हम लोग स्वागत करते हैं. लेकिन प्रधानमंत्री का आज का जो भाषण था, वह राजनैतिक भाषण लग रहा था. जब देश महामारी से लड़ रहा है तो PM मोदी को हर बिंदुओं पर बात करनी चाहिए थी. कोरोना से कई लोगों की मौत हो गई. हर परिवार ने अपना एक शख्स खोया है. PM को इस पर बोलना चाहिए था"- मनोज झा, राज्यसभा सांसद

देखें वीडियो

केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना
बता दें कि PM मोदी ने आज ऐलान किया है कि किसी भी राज्य सरकार को वैक्सीन पर कोई खर्च नहीं करना होगा. 21 जून से सभी नागरिकों के लिए मुफ्त वैक्सीन मुहैया होना शुरू हो जाएगा. सभी देशवासियों को केंद्र सरकार मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराएगी.

कई राज्य सरकारों ने वैक्सीन नीति पर केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की थी और लगातार हमले बोल रही थीं. राज्यों की मांग थी कि केंद्र सरकार सभी के लिए उन्हें मुफ्त कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details