नयी दिल्ली/पटनाः राजद के राज्यसभासांसद मनोज झाने कहा कि बिहार सरकार खुद अपने खर्च पर बिहार में जातीय जनगणना (caste census in bihar) कराएगी, सीएम नीतीश ने यह ऐलान किया है. यह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Opposition Leader Tejashwi Yadav) की जीत है. तेजस्वी ने नीतीश कुमार से मांग की थी कि केंद्र सरकार इसको नहीं करायेगी तो बिहार सरकार खुद से अपने खर्च पर करे.
इसे भी पढ़ें :Tejashwi Yadav Marriage: दिल्ली में आज सात फेरे लेंगे तेजस्वी, पटना में देंगे रिसेप्शन पार्टी!
ने कहा कि लालू यादव जब सांसद थे तो, संसद में उन्होंने मांग की थी कि जातीय जनगणना केंद्र सरकार को कराना चाहिए. तेजस्वी ने इसी बात को आगे बढ़ाया और लगातार केंद्र एवं बिहार सरकार पर दबाव बनाते रहे. जातीय जनगणना होगी तो सरकार की नीयत और नीति भटकेगी नहीं.
'नीतीश से आग्रह है कि अपने फैसले पर टिके रहें कि बिहार सरकार जातीय जनगणना कराएगी. इस फैसले से पलट गए तो जनता माफ नहीं करेगी. केंद्र सरकार ने जातिय जनगणना नहीं कराने का जो निर्णय लिया है, इससे कमजोर वर्ग में काफी नाराजगी है. केंद्र सरकार सच्चाई से भागने की कोशिश कर रही है लेकिन भाग नहीं पाएगी. उसको नुकसान उठाना पड़ेगा'- मनोज झा, राज्यसभा सांसद
बता दें केंद्र सरकार ने संसद में कहा है कि आजादी के बाद से केंद्र ने अनुसूचित जाति एवं जनजातियों के अलावा जाति आधारित गणना नहीं कराई है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह बात लोकसभा में कही थी.