बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में जंगलराज से भी बदतर स्थिति, मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें नीतीश कुमार- अखिलेश सिंह

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी इच्छाशक्ति खत्म हो गई है. बिहार में कानून व्यवस्था की हालत जंगलराज से बुरी हो चुकी है. वे अब अपने पद से इस्तीफा दे दें.

पटना
पटना

By

Published : Mar 4, 2021, 6:47 PM IST

Updated : Mar 4, 2021, 8:47 PM IST

नई दिल्ली/पटना:पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. बीते दिनों हुए आपाराधिक वारदात को लेकर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार में शासन करने की इच्छा शक्ति खत्म हो गई है. सूबे का गृह विभाग उनके पास है लेकिन पूरे सूबे में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है. लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. बिहार में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: अपराधियों को संरक्षण दे रही है सरकार, दोहरा चरित्र अपनाती है बीजेपी: सुधाकर सिंह

पद से इस्तीफा दें नीतीशराज्यसभा सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार में थोड़ी सी भी नैतिकता बची है तो वे बिहार के मुख्यमंत्री पद से भी इस्तीफा दें. बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति जंगलराज से भी बदतर है. उन्होंने कहा कि जनादेश में तीसरे नम्बर पर जदयूचली गई. जनता ही नीतीश को सीएम नहीं देखना चाहती है. बीजेपी की मदद से वे सीएम बने हुए हैं. अखिलेश सिंह ने कहा कि एक तरफ नीतीश बिहार में शराबबंदी लागू किए हुए हैं और दूसरी तरफ शराब माफियाओं का बड़ा नैक्सस बिहार में खड़ा हो गया है जिसके चलते पुलिस वालों की भी हत्या हो रही है.

यह भी पढ़ें: यूपी की तरह बिहार में भी हो अपराधियों का एनकाउंटर: BJP विधायक

24 घंटों में तीन बड़ी आपराधिक वारदात
बता दें बिहार में कानून व्यवस्था लगातार खराब होती जा रही है. पिछले 24 घंटे में 3 हत्याएं हुई हैं. जिससे सुशासन की पोल खुल गई है. नालंदा में बदमाशों ने एलआईसी के अधिकारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पटना सिटी में छेड़खानी का विरोध करने पर एक मां को गोली मारी गई. छपरा में वार्ड मेंबर की हत्या कर दी गई.

एनकाउंटर मॉडल लागू करने की मांग
वहीं, बिहार में बीजेपी के कुछ विधायकों ने मांग की है कि बिहार में क्राइम को कंट्रोल करने के लिए यूपी जैसा एनकाउंटर मॉडल लागू होना चाहिए. पुलिस की संख्या बढ़नी चाहिए. पुलिस को और अधिकार देने की जरूरत है. इस पर अखिलेश सिंह ने कहा कि बीजेपी के विधायक ज्यादा बयान बाजी ना करें. जो भी मॉडल लागू करना है बिहार में करें. 2-2 डिप्टी सीएम तो बीजेपी के ही हैं. बीजेपी के दम पर तो नीतीश सीएम बने हुए हैं इसलिए बिहार में जो भी करना हो बिहार सरकार करे लेकिन अपराध कंट्रोल में आना चाहिए ताकि जनता को दिक्कत ना हो.

Last Updated : Mar 4, 2021, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details