नई दिल्ली/पटना:पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. बीते दिनों हुए आपाराधिक वारदात को लेकर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार में शासन करने की इच्छा शक्ति खत्म हो गई है. सूबे का गृह विभाग उनके पास है लेकिन पूरे सूबे में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है. लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. बिहार में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें: अपराधियों को संरक्षण दे रही है सरकार, दोहरा चरित्र अपनाती है बीजेपी: सुधाकर सिंह
पद से इस्तीफा दें नीतीशराज्यसभा सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार में थोड़ी सी भी नैतिकता बची है तो वे बिहार के मुख्यमंत्री पद से भी इस्तीफा दें. बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति जंगलराज से भी बदतर है. उन्होंने कहा कि जनादेश में तीसरे नम्बर पर जदयूचली गई. जनता ही नीतीश को सीएम नहीं देखना चाहती है. बीजेपी की मदद से वे सीएम बने हुए हैं. अखिलेश सिंह ने कहा कि एक तरफ नीतीश बिहार में शराबबंदी लागू किए हुए हैं और दूसरी तरफ शराब माफियाओं का बड़ा नैक्सस बिहार में खड़ा हो गया है जिसके चलते पुलिस वालों की भी हत्या हो रही है.