बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पेगासस जासूसी विवाद पर बोले अखिलेश प्रसाद सिंह- PM मोदी सफाई दें तभी चलेगा संसद - Prime Minister Narendra Modi

पेगासस जासूसी विवाद को लेकर राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने प्रधानमंत्री पर हमला बोला है. सांसद ने कहा कि इस मामले पर प्रधानमंत्री को सफाई देना चाहिए. पढिए पूरी खबर...

डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह
डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह

By

Published : Jul 29, 2021, 1:21 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 1:50 PM IST

नई दिल्ली/पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बिहार से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह (Rajya Sabha MP Dr. Akhilesh Prasad Singh) ने पेगासस जासूसी मामले को लेकर केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. राज्यसभा सांसद ने कहा कि जासूसी विवाद पर प्रधानमंत्री (Prime Minister) संसद में सफाई दें.

ये भी पढ़ें:पेगासस जासूसी कांड पर विपक्षी पार्टियां हुईं एकजुट, केंद्र सरकार पर बोला हमला

राज्यसभा सांसद ने कहा कि जेपीसी से या सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए. साथ ही इस विषय को सरकार को संसद में चर्चा करानी चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बताए कि उसने पेगासस स्पाइवेयर खरीदा या नहीं. सांसद ने कहा कि जब तक यह सब स्पष्ट नहीं हो जाता तब तक संसद का मॉनसून सत्र नहीं चल पाएगा. गतिरोध बना रहेगा. उन्होंने कहा कि इस मामले पर सरकार का जिस तरह का रुख है उससे साफ लग रहा है कि बड़ी गड़बड़ी हुई है.

देखें ये वीडियो

सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि फोन टैपिंग एवं जासूसी कराई गई है. इस मुद्दे को लेकर हम लोग सड़क से लेकर संसद तक संग्राम करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार का यह कहना कि उसका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. इस तरह की घटना नहीं घटी है. यह सब सिर्फ लीपापोती करने वाली बात है और जनता के आंख में धूल झोंकने वाली बात है.

गौरतलब है कि एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया संघ ने बताया था कि स्पाइवेयर के माध्यम से हैकिंग के लिए भारत में नेताओं, मंत्रियों, पत्रकारों समेत तीन सौ लोगों के सत्यापित मोबाइल नंबर को निशाना बनाया गया है. जिनका फोन टैपिंग कर जासूसी की गई है. जिसके बाद से इस मामले को लेकर विवाद हो रहा है. विपक्ष सरकार को घेर रहा है. इस मुद्दे को लेकर पूरा विपक्ष एकजुट है.

ये भी पढ़ें:VIDEO: महुआ मोइत्रा के 'बिहारी गुंडे' वाले बयान पर विधानसभा में हंगामा, नितिन नवीन ने तेजस्वी से मांगा जवाब

Last Updated : Jul 29, 2021, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details