बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM योगी की लोकप्रियता से डरे नीतीश ने महिला कवयित्री पर दिखायी तानाशाही- सुशील मोदी - patna latest news

प्रसिद्ध कवयित्री अनामिका जैन (Famous Poetess Anamika Jain) का सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है. विपक्ष बिहार सरकार पर जमकर निशाना साध रही है. राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि तानाशाही के विरुद्ध लड़ने वाले जेपी आंदोलन से निकले नीतीश कुमार अब खुद तानाशाही पर उतर आए हैं. आपातकाल के दौरान कांग्रेस सरकार ने जनकवि नागार्जुन को जेल में डाला था. उसी तरह नीतीश-लालू की सत्ता आज युवा कवियित्री को मंच से उतार रही है. पढें पूरी खबर...

राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी
राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी

By

Published : Nov 26, 2022, 10:39 PM IST

पटना:पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Rajya Sabha Member Sushil Kumar Modi )ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सोनपुर मेला में आमंत्रित कवियित्री अनामिका अम्बर को काव्य-पाठ से रोक कर नीतीश सरकार ने दिनकर की धरती पर हिंदी कविता, स्त्री और अभिव्यक्ति की आजादी का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने तिहरा अपमान किया है उससे बिहार शर्मसार हुआ है. कवियित्री अनामिका अम्बर का सम्मान कर भाजपा सोनपुर की घटना का कलंक मिटायेगी. सुशील मोदी ने कहा कि इस घटना का कलंक धोने के लिए भाजपा जल्द ही अनामिका अम्बर के काव्य पाठ का आयोजन कर उन्हें सम्मानित करेगी.

ये भी पढे़ं-सुशील मोदी की नीतीश को नसीहत, मंदिर का नामकरण संतों और श्रद्धालुओं का काम, पार्टी का नहीं

'अनामिका ने उत्तर प्रदेश में अपराधियों, देशविरोधी ताकतों और हर तरह के माफिया पर कानून के शासन का बुलडोजर चलाने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति जनभावना को वाणी देने वाले कुछ गीत लिखे हैं, जिसे नीतीश कुमार का अहंकार बर्दाश्त नहीं कर सका.'- सुशील मोदी, बीजेपी राज्यसभा सांसद

सुशील मोदी ने CM नीतीश कुमार पर साधा निशाना : बीजेपीराज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi Target CM Nitish Kumar) ने बिहार सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि 22 करोड़ की आबादी वाले बड़े राज्य यूपी में योगी जी कुशल शासन देकर दूसरी बार पूर्ण बहुमत से सत्ता में लौटे हैं. ऐसे निर्वाचित मुख्यमंत्री के सम्मान में कविता लिखना क्या अपराध है?. योगी की लोकप्रियता से नीतीश कुमार डर गए हैं. उन्होंने कहा कि तानाशाही के विरुद्ध लड़ने वाले जेपी आंदोलन से निकले नीतीश कुमार अब खुद तानाशाही पर उतर आए हैं. आगे कहा कि आपातकाल के दौरान कांग्रेस सरकार ने जनकवि नागार्जुन को जेल में डाला था. उसी कांग्रेस से हाथ मिलाने वाले नीतीश-लालू की सत्ता आज युवा कवियित्री को मंच से उतार रही है.

अनामिका जैन को सोनपुर मेला में कविता पाठ से रोका गया :गौरतलब है कि प्रसिद्धकवयित्री अनामिका जैन का सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सरकार को चेतावनी दी तो आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने कहा यह बिहार है यहां यह सब नहीं चलेगा. बता दें कि अनामिका जैन ने अपने वीडियो में आरोप लगाया है कि उन्हें सोनपुर मेले के मंच पर कविता पाठ करने से रोक (Anamika Jain stopped from reciting poetry) दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details