बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Politics On 10 Percent Remark: 'सत्ता के लिए सवर्ण महापुरुषों का अपमान बर्दाश्त कर रहे नीतीश'

बिहार में मंत्री आलोक मेहता के बयान पर सियासत गरमाई हुई है. सुशील मोदी ने एक साथ एक ही तीर से दो निशाने साधे. सुशील मोदी ने जेडीयू पर सवालों की बौछार की तो आरजेडी पर भी जुबानी हमला किया.

By

Published : Jan 23, 2023, 8:40 PM IST

सुशील कुमार मोदी
सुशील कुमार मोदी

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जदयू महाराणा प्रताप को महान योद्धा स्वीकार कर स्वाभिमान दिवस मना रही है, यह अच्छी बात है, लेकिन राणा के शत्रु अकबर के बारे में उसकी क्या राय है? यह भी साफ होना चाहिए. क्या जद यू महाराणा प्रताप के शत्रु अकबर को भी महान मानती है?


ये भी पढ़ें- Bihar politics: तेजस्वी बोले-'महागठबंधन में सब ठीक, जहरीली शराब से हुई मौत पर प्रशासन कर रहा कार्रवाई'



महाराणा प्रताप के शत्रु अकबर पर क्या कहेगी जेडीयू? : मोदी ने कहा कि मध्यकाल में राणा प्रताप और अकबर की सेनाओं के बीच कई लड़ाइयां हुईं, इसलिए कोई दल या समुदाय एक साथ दोनों को "महान" कैसे बता सकता है? उन्होंने कहा कि क्षत्रीय शिरोमणि महाराणा प्रताप को जद-यू महान मानता है, जबकि उसका सहयोगी दल राजद लगातार सवर्णों की निंदा कर रहा है.


'सवर्ण महापुरुषों का अपमान कर रही आरजेडी': बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि सत्ता में बने रहने के लिए नीतीश कुमार सवर्ण महापुरुषों का अपमान चुप्पी मारकर बर्दाश्त कर रहे हैं. राजद सवर्ण जाति के गरीबों (ईडब्ल्यूएस) को 10 फीसद आरक्षण देने के केंद्र सरकार के फैसले का विरोध ही करता रहा है.



सुशील मोदी का महागठबंधन पर निशाना: राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ईडब्ल्यूएस को रिजर्वेशन देने के पक्ष में थे, इसलिए पार्टी ने उनका घोर अपमान किया था. मृत्यु से कुछ समय पहले उन्हें अस्पताल के बिस्तर से अपना इस्तीफा लालू प्रसाद को भेजना पड़ा था. यदि जदयू हृदय से महाराणा प्रताप का सम्मान करती है, तो उसे राजद के साथ अपने रिश्ते पर पुनर्विचार करना चाहिए. बता दें कि बिहार में मंत्री आलोक मेहता के 10 फीसदी आरक्षण पर दिए विवादित बयान के बाद सियासत गरमाई हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details