बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Dr Rajvardhan Azad मनोनीत किये गये विधान परिषद सदस्य, उपेंद्र कुशवाहा की लेंगे जगह - राजवर्धन आजाद एमएलसी मनोनीत

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद के बेटे और बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. राजवर्धन आजाद को बिहार विधान परिषद का सदस्य मनोनीत किया गया. उन्हें उपेंद्र कुशवाहा की जगह मनोनीत किया गया. जदयू से अलग होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.

Dr Rajvardhan Azad
Dr Rajvardhan Azad

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 14, 2023, 9:01 PM IST

पटनाः बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. राजवर्धन आजाद को बिहार विधान परिषद का सदस्य मनोनीत किया गया है. डॉ आजाद को उपेंद्र कुशवाहा के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई सीट के लिए मनोनीत किया गया. राजभवन ने डॉ. आजाद को विधान परिषद का बनाये जाने की अधिसूचना जारी कर दी है. डॉ राजवर्धन आजाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद के बेटे हैं. देश जाने माने नेत्र चिकित्सक हैं.

इसे भी पढ़ेंः Upendra Kushwaha : 'मैं जमीर बेचकर, अमीर बन नहीं बन सकता', कुशवाहा का MLC पद से इस्तीफा

उपेंद्र कुशवाहा की जगह बनाए गये एमएलसीः डॉ राजवर्धन को राज्यपाल कोटे से बिहार विधान परिषद का सदस्य बनाया गया है. उपेंद्र कुशवाहा के इस्तीफा के बाद यह सीट रिक्त हुई थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डॉक्टर राजवर्धन आजाद के नाम की अनुशंसा की थी. बता दें कि बिहार विधान परिषद में राज्य के राज्यपाल कोटे से 12 सदस्यों का मनोनयन का प्रावधान है, इसके लिए राज्य सरकार की ओर से अनुसंशा की जाती है.

इस वजह से रिक्त हुई थी सीटः उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार से विवाद के बाद 20 फरवरी में जदयू से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद 24 फरवरी को विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. बता दें कि इससे पहले उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी का नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी में विलय कराया था. उसके बाद उपेंद्र कुशवाहा को विधान परिषद का सदस्य मनोनीत किया गया था. उपेंद्र कुशवाहा, नीतीश कुमार द्वारा तेजस्वी यादव को भविष्य का मुख्यमंत्री बताये जाने के बाद से नाराज चल रहे थे.

कौन हैं डॉ आजादःराजवर्धन आजाद देश के जाने माने चिकित्सक हैं. वे पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद के सुपुत्र हैं. उनके भाई कीर्ती आजाद भी राजनीति से जुड़े हैं. सांसद रह चुके हैं. बता दें कि डॉक्टर राजवर्धन आजाद साल 2014 में गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव के दौरान उम्मीदवार भी रह चुके हैं. डॉ आजाद को बीसी रॉय जैसा प्रतिष्ठित अवार्ड भी मिल चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details