पटनाः बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. राजवर्धन आजाद को बिहार विधान परिषद का सदस्य मनोनीत किया गया है. डॉ आजाद को उपेंद्र कुशवाहा के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई सीट के लिए मनोनीत किया गया. एक कुशवाहा पार्षद के द्वारा खाली की गयी सीट पर ब्राह्मण उम्मीदवार मनोनीत किये जाने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए अपने पुराने साथियों को आगाह किया है.
इसे भी पढ़ेंः Upendra Kushwaha : 'मैं जमीर बेचकर, अमीर बन नहीं बन सकता', कुशवाहा का MLC पद से इस्तीफा
उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा - "बिहार विधान परिषद की सदस्यता से मेरे इस्तीफा के कारण रिक्त पद पर नये मनोनयन के बाद संभवतः जदयू के मेरे उन मित्रों का भ्रम टूट ही गया होगा जिनको गलतफहमी हो रही थी कि उपेंद्र कुशवाहा के कारण उनकी हकमारी हो गई या हो रही थी. अब क्या हुआ? अब तो उपेंद्र कुशवाहा आपके रास्ते में बाधक नहीं था, फिर कहां अटक गया? आप तो हाथ पसारे रह गये...! अरे भाई, अब तो पूरी भैंसिए (जदयू) गईल पानी (राजद) में. किनारे बैठ कर पानी छप-छपाते रहिए. आपकी मर्जी. यदि आपकी आंखें अभी भी नहीं खुल रही है तो भगवान भला करें. न समझोगे तो मिट जाओगे, ऐ मेरे मित्रों. तेरी दास्तां तक न होगी दास्तानों में."
राजनीतिक गलियारे में कयासबाजीः राजनीतिक जानकारों का मानना है कि उपेंद्र कुशवाहा ने अपने ट्वीट में जिन्हें 'मित्र' कहा है वो संभवतः पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग के वैसे नेता हो सकते हैं जिन्हें उम्मीद रही होगी कि इस सीट पर उनका मनोनयन होगा. बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा को जब विधान परिषद के लिए मनोनीत किया गया था तब वो अपनी पार्टी का जदयू में विलय कराया था. ऐसे में कुछ पिछड़े वर्ग के नेताओं में इस बात की नाराजगी थी कि उपेंद्र कुशवाहा को आते ही पद दे दिया गया, जबकि वे लोग लंबे समय से नीतीश कुमार के साथ हैं.