पटना: जिले के मसौढ़ी अनुमंडल अंतर्गत धनरूआ स्थित विजयपुरा निवासी रजनीश कुमार चंद्रा का रिजर्व बैंक में द्वितीय श्रेणी के पदाधिकारी के रूप में चयन हुआ है.
इसको लेकर परिवार में खुशी का माहौल है. वहीं ग्रामीण भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
पटना: रिजर्व बैंक में द्वितीय श्रेणी के पदाधिकारी के रूप में रजनीश का चयन, परिवार में खुशी का माहौल - पटना
जिले के मसौढ़ी अनुमंडल अंतर्गत धनरूआ स्थित विजयपुरा निवासी रजनीश कुमार चंद्रा का रिजर्व बैंक में द्वितीय श्रेणी के पदाधिकारी के रूप में चयन हुआ है. इसको लेकर परिवार में खुशी का माहौल है.
ऑल इंडिया लेवल पर रिजर्व बैंक में मात्र 20 पद में रजनीश कुमार ने यह मुकाम हासिल किया है. कुछ वर्ष पूर्व 2016 में सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी के दौरान सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर रजनीश का चयन हुआ था. तत्काल में श्री राम गर्ल्स कॉलेज ऑफ कॉमर्स दिल्ली में अर्थशास्त्र के एडहॉक प्रोफेसर के रूप में वो कार्यरत थे.
बेटे की सफलता पर गौरवान्वित हैं पिता
वर्ष 2011 में सैनिक स्कूल राजगीर नालंदा से इंटरमीडिएट करने के बाद अर्थशास्त्र में रजनीश ने श्री राम कॉलेज दिल्ली से ग्रेजुएशन किया. फिर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से एमए. की डिग्री प्राप्त की. रजनीश के पिता समस्तीपुर के हसनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सेवानिवृत्त फार्मासिस्ट हैं. पिता को अपने बेटे की इस उपलब्धि पर गर्व है. पिता ने कहा कि रजनीश ने अपने परिवार और समाज का मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है रजनीश केवल बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन करेगा. वहीं रजनीश कुमार ने बताया कि अपने माता-पिता और शिक्षकों के आदर्शों पर चलकर इमानदारी से राष्ट्र सेवा और समाज सेवा में योगदान करेंगे.