पटना:नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए हर वर्ग के लोग सामने आ रहे हैं. समर्थक अपने-अपने तरीके से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. तमिलनाडु के गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी राजलक्ष्मी मांडा ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूरे देश का भ्रमण किया. उनकी टीम ने जगह-जगह जा कर नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का अनुरोध किया.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी तमिलनाडु निवासी राजलक्ष्मी मांडा अपने 25 सहयोगियों के साथ जनवरी में भारत भ्रमण पर निकली थी. भारत भ्रमण के दौरान राजलक्ष्मी ने लोगों से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया. इस दौरान उनके साथ 25 युवकों की टीम थी.
तीस हजार किलोमीटर की यात्रा कर चुकी हैं पूरी
राजलक्ष्मी मांडा ने कहा कि नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए मैं तीस हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुकी हूं. मेरे साथ 25 युवकों की टीम है जो जगह-जगह पर जाकर लोगों को नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का अनुरोध करते हैं. राजलक्ष्मी ने कहा कि देश का विकास नरेंद्र मोदी जैसे सशक्त व्यक्तित्व के नेतृत्व में ही हो सकता है.
प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में तमाम प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव, पार्टी के उपाध्यक्ष देवेश सिंह और स्थानीय विधायक नितिन नवीन ने तमिलनाडु से आए तमाम युवाओं को सम्मानित किया.