पटना: गोपालगंज हत्याकांड मामले में जेडीयू विधायक का नाम एफआईआर में शामिल किए जाने पर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएमसीएच में भर्ती गवाह से जाकर मुलाकात करके सरकार को जांच का अल्टीमेटम भी दिया है. वहीं, जेडीयू ने कहा कि गोपालगंज हत्याकांड मामले में दोषियों पर पुलिस कार्रवाई करेगी. यह 1990 से 2005 वाला बिहार नहीं है. आरजेडी हत्या पर सियासत न करे.
'हत्या पर सियासत न करें तेजस्वी'
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि गोपालगंज हत्याकांड मामले में पुलिस लगातार जांच में लगी हुई है. दोषियों की गिरफ्तारी हर हाल में होगी. वहीं, तेजस्वी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव पीएमसीएच जाकर गवाह से मिलते हैं, मिलें लेकिन हत्या पर राजनीति न करें. साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव को उनके विधानसभा क्षेत्र के लोगों की कोरोना संकटकाल में सुध लेने की सलाह दी.
नीतीश कुमार का कानून का राज- जेडीयू
राजीव रंजन ने कहा कि यह आपके पिता का शासनकाल नहीं है. नीतीश कुमार के सुशासन का राज है. जहां, कोई भी दोषी बचता नहीं है.
तेजस्वी यादव ने हमले में घायल से की मुलाकात
गोपालगंज में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या के बाद कोहराम मचा है. इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 3 लोगों की हत्या को लेकर बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोला है. वहीं, तेजस्वी यादव क्वॉरेंटाइन होने के बाद पहली बार घर से निकले हैं. उन्होंने पीएमसीएच में भर्ती उसी परिवार के घायल सदस्य से मुलाकात की.
तेजस्वी ने सरकार पर साधा निशाना
पूरे मामले पर तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा, 'आदरणीय नीतीश कुमार जी, फिर एक बार आपके आतंकी एमएलए की बर्बरता से एक ही परिवार की 3 अर्थियां एक साथ उठी हैं. एकमात्र बचे घायल गवाह ने आपके एमएलए को नामित किया है. विनम्रता से कह रहे हैं अगर 3 दिन में इस आतंकी को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो आप समझिएगा. गृहमंत्री आप हैं. पुलिस उसे बचा रही है.'
क्या है पूरा मामला
गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के रूपनचक गांव में बीते रविवार की रात बदमाशों ने एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिन तीन लोगों की हत्या हुई, वो आरजेडी नेता जेपी के परिजन बताए जा रहे हैं. इस ट्रिपल मर्डर केस में आरजेडी नेता बुरी तरह घायल हो गया, जिसे पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है. तेजस्वी उसी से मिलने अस्पताल पहुंचे. बता दें, नेता प्रतिपक्ष 14 दिन के क्वॉरेंटाइन में थे.