पटना: महागठबंधन में सीट शेयरिंग का पेच बढ़ता ही जा रहा है. मुकेश साहनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही बवाल खड़ा कर दिया. इसी कड़ी में जेडीयू ने तेजस्वी को अति पिछड़ा विरोधी करार दिया है.
महागठबंधन में तोल-मोल की सियासत का हुआ भंडाफोड़- JDU - बिहार विधानसभा चुनाव 2020
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि तेजस्वी यादव का चेहरा भी उजागर हो गया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में तोल-मोल की सियासत हो रही थी, लेकिन उसका समय से पहले भंडाफोड़ हो गया.
तेजस्वी यादव की खुल गई पोल
दरअसल, सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन सुर्खियों में है. वीआईपी के नेता मुकेश सहनी ने बगावत कर दिया और वह प्रेस कॉन्फ्रेंस से उठकर चले गए. इस दौरान उन्होंने राजद पर उपेक्षा का आरोप लगाया. वहीं जेडीयू ने कहा कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री का सपना देख रहे थे, लेकिन उनकी पोल खुल गई.
'तोल-मोल की हो रही थी सियासत'
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव का चेहरा भी उजागर हो गया है. महागठबंधन में तोल-मोल की सियासत हो रही थी, लेकिन उसका समय से पहले भंडाफोड़ हो गया. वहीं उन्होंने कहा कि तेजस्वी लोगों को झूठे सपने दिखा कर बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे थे.