पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहली वर्चुअल रैली को जदयू ने अभूतपूर्व सफल बताया है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा बिहार में जहां टेली डेंसिटी 52 फीसदी है, वहां भी ऑनलाइन से जुड़ने वाले लोग 20 लाख से ज्यादा थे. राजीव रंजन ने कहा कि अगर आरजेडी और विपक्ष को मुख्यमंत्री की वर्चुअल रैली की सफलता हजम नहीं हो रही है तो यह जनता का अपमान है.
50 लाख से ज्यादा लोगों के वर्चुअल रैली देखने का दावा
वर्चुअल रैली की सफलता को लेकर जदयू की ओर से लगातार दावे हो रहे हैं. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा मुख्यमंत्री की रैली को पचास लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. राजीव रंजन ने विपक्ष को चुनौती भी दी कि अगर मुख्यमंत्री की वर्चुअल रैली का 10 वां हिस्से का भी कार्यक्रम आयोजन करके दिखा दें, तब उनके लिए प्रतिक्रिया देना ठीक होगा.