बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीएम की वर्चुअल रैली की सफलता पर विपक्ष का निशाना जनभावना का अपमान है-राजीव रंजन

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि मुख्यमंत्री की रैली को पचास लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. लेकिन विपक्ष को ये सफलता हजम नहीं हो रही है.

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन

By

Published : Sep 8, 2020, 1:08 PM IST

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहली वर्चुअल रैली को जदयू ने अभूतपूर्व सफल बताया है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा बिहार में जहां टेली डेंसिटी 52 फीसदी है, वहां भी ऑनलाइन से जुड़ने वाले लोग 20 लाख से ज्यादा थे. राजीव रंजन ने कहा कि अगर आरजेडी और विपक्ष को मुख्यमंत्री की वर्चुअल रैली की सफलता हजम नहीं हो रही है तो यह जनता का अपमान है.

50 लाख से ज्यादा लोगों के वर्चुअल रैली देखने का दावा
वर्चुअल रैली की सफलता को लेकर जदयू की ओर से लगातार दावे हो रहे हैं. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा मुख्यमंत्री की रैली को पचास लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. राजीव रंजन ने विपक्ष को चुनौती भी दी कि अगर मुख्यमंत्री की वर्चुअल रैली का 10 वां हिस्से का भी कार्यक्रम आयोजन करके दिखा दें, तब उनके लिए प्रतिक्रिया देना ठीक होगा.

बयान देते जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन

ये भी पढ़ेंःNDA में मांझी के एंट्री पर तकरार, लोजपा और हम आमने-सामने

मुख्यमंत्री पहली वर्चुअल रैली पर विपक्ष का निशाना
बता दें कि सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी कार्यालय से पहली वर्चुअल रैली की थी और संबोधन का एक नया रिकॉर्ड भी बनाया है. जहां बिहार सरकार के विकास कार्य की चर्चा की. वहीं, विपक्ष पर भी निशाना साधा था. विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों से वादा भी किया.

वहीं, मुख्यमंत्री की वर्चुअल रैली के दौरान बड़े पैमाने पर डिसलाइक हुआ जिसे लेकर विपक्ष निशाना साधा रहा है. लेकिन सत्ताधारी दल जदयू का अपना अलग दावा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details