बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू यादव पर जेडीयू ने साधा निशाना, कहा- 'बिहार में अब होती है विकास की चर्चा' - lalu yadav tweet on nitish kumar

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन का कहना है कि लालू प्रसाद जिन चीजों का जिक्र कर रहे हैं. वह अपने शासनकाल की बात बता रहे हैं. अब तो बिहार में जीडीपी की चर्चा होती है. विकास की चर्चा होती है और पर्यावरण की चर्चा चर्चा होती है.

rajiv ranjan statement on lalu yadav tweet
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन

By

Published : Jan 5, 2020, 1:13 PM IST

पटना: लालू प्रसाद सजायाफ्ता हैं और अभी रिम्स में इलाज के लिए भर्ती हैं. लेकिन झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से लगातार नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं. चाहे वह नीति आयोग की रिपोर्ट का हवाला देकर हो या फिर अपराध-भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर. जदयू की ओर से भी उसका जवाब दिया जा रहा है. वहीं जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि लालू प्रसाद जिन चीजों की चर्चा कर रहे हैं, वह उनके शासनकाल की बात थी. अब तो विकास की चर्चा हो रही है.

'बिहार में अब होती है विकास की चर्चा'
पोस्टर वार के साथ लालू परिवार ट्वीट से भी नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं. लालू प्रसाद अपने ट्वीट में लगातार नीति आयोग का जिक्र कर रहे हैं. जिसमें बिहार को पूरे देश में जो स्थान दिया गया है, उस पर तंज कस रहे हैं. तो वहीं अपराध-भ्रष्टाचार के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर भी लालू नीतीश पर लगातार निशाना साध रहे हैं. लेकिन जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन का कहना है कि लालू प्रसाद जिन चीजों का जिक्र कर रहे हैं. वह अपने शासनकाल की बात बता रहे हैं. अब तो बिहार में जीडीपी की चर्चा होती है. विकास की चर्चा होती है और पर्यावरण की चर्चा चर्चा होती है.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:भोजपुर: पिकअप ड्राइवर की गोली मार कर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

'साल 2020 हटाओ नीतीश'
बता दें लालू प्रसाद यादव ने साल 2020, हटाओ नीतीश का नारा भी दिया है और उस पर भी जदयू अपने तरीके से जवाब दे रहा है. बिहार में एनडीए की तरफ से नीतीश कुमार चेहरा हैं और अमित शाह से लेकर बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने कहा है कि नीतीश कुमार 2020 में नेतृत्व करेंगे. ऐसे में आरजेडी नीतीश कुमार पर हमला करने का ऐसा कोई भी मौका छोड़ नहीं रहा है, जिससे नीतीश कुमार की छवि बिहार में खराब हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details