पटना: आर्थिक मंदी पर डिप्टी सीएम सुशील मोदी के बयान पर सियासत शुरू हो गई है. एक ओर विपक्ष इसे हास्यास्पद बता रहा है, तो वहीं सहयोगी दल जेडीयू के नेता उनका बचाव करते नजर आ रहे हैं. पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन ने सुमो के बयान का बचाव किया. रंजन ने कहा कि उनके बयान के जिस अंश को सामने लाया गया है, उससे उनके पूरे विचार स्पष्ट नहीं होते.
JDU ने सुमो के मंदी पर दिए बयान का किया बचाव, कहा- काट छांट कर दिखाया जा रहा है बयान
बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने मंदी पर बयान देते हुए कहा था कि सावन-भादों के मौसम में हर साल मंदी देखने को मिलती है.
'बयान के उस हिस्से से उनके विचार स्पष्ट नहीं होते'
राजीव रंजन ने कहा कि सुशील मोदी ने अपने विश्लेषण का कोई आधार रखा होगा. कई बार बयानों को जिस रूप में पेश किया जाता है उससे उनका मतलब साफ नहीं होते. इस मामले में भी कुछ वैसा ही हुआ है. उनके बयान के जिस हिस्से को सामने लाया गया, उससे डिप्टी सीएम के विचार और उन विचारों का मतलब स्पष्ट नहीं हो रहा है.
सुमो ने मंदी पर दिया था बयान
बता दें कि आर्थिक मंदी को लेकर केंद्र सरकार लगातार विरोधियों के निशाने पर हैं. विपक्ष मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों को देश में मंदी की वजह बता रहा है. इसी बीच बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने मंदी पर बयान देते हुए कहा था कि सावन-भादों के मौसम में हर साल मंदी देखने को मिलती है.