बिहार

bihar

रूडी बोले- CM नीतीश कुमार NDA के मुख्य हिस्सा हैं और बने रहेंगे

By

Published : Jun 1, 2019, 7:23 AM IST

Updated : Jun 1, 2019, 7:53 AM IST

भाजपा सांसद ने जदयू के मामले पर कहा कि यह मामला हाई लेवल का है और इस पर बातचीत हो चुकी है. कहीं भी कोई नाराजगी नहीं है.

राजीव प्रताप रूडी, भाजपा सांसद

पटना:भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी दिल्ली से पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि देश की जनता ने जिस तरह जनादेश दिया है. निश्चित तौर पर वह जनादेश विकास करने के लिए दिया है. हमारी सरकार बनी है. सरकार तेजी से विकास करेगी.

भाजपा सांसद ने जदयू के मामले पर कहा कि यह मामला हाई लेवल का है और इस पर बातचीत हो चुकी है. कहीं भी कोई नाराजगी नहीं है. इस मामले पर स्पष्टीकरण देने की कोई जरूरत नहीं है. सीएम ने खुद कहा है कि हम मंत्रिमंडल से अलग रहेंगे और बिहार में विकास के काम को आगे बढ़ाते रहेंगे.

राजीव प्रताप रूडी, भाजपा सांसद

"सीएम एनडीए गठबंधन के मुख्य हिस्सा हैं और हिस्सा बने रहेंगे"

भाजपा सांसद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में कहा कि उन्होंने कुछ ऐसा बयान नहीं दिया है. वह एनडीए के मुख्य हिस्सा हैं और हिस्सा बने रहेंगे. बिहार में एनडीए मिलकर सरकार चला रही है. कहीं कोई दिक्कत नहीं है. मुख्यमंत्री को कोई नाराजगी नहीं है. वहीं, विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जेडीयू को मंत्रिमंडल में कोई जगह नहीं मिलने के बाद विपक्षी नेता तरह- तरह के बयान दे रहे हैं और सीएम पर निशाना साध रहे है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

Last Updated : Jun 1, 2019, 7:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details