पटना: राजधानी पटना के राजीव नगर का भू माफिया सत्यनारायण गिरफ्तार (Rajiv Nagar land mafia Satyanarayan arrested) हो गया है. उस पर आवास बोर्ड की कई एकड़ जमीन बेचने का आरोप है. उसी मामले में सत्यनारायण सिंह दोपहर करीब 12 बजे कोर्ट में सरेंडर कर जमानत लेने पहुंचा था. उसी समय पुलिस ने सिविल कोर्ट में उसे गिरफ्तार कर लिया. सत्यनारायण की गिरफ्तारी के बाद उसके दो बेटों सुनील सिंह, शैलेश सिंह के अलावा नीरज सिंह, दीपक दूबे सहित अन्य की तलाश में पुलिस ने देर रात तक छापेमारी की.
ये भी पढ़ेंःसरकारी जमीन पर भू-माफियाओं का कब्जा, अनुमंडल अधिकारी ने दिये जांच के आदेश
जमीन मामले में भू-माफिया की गिरफ्तारी:दरअसल जिले के राजीव नगर में आवास बोर्ड की अधिगृहित जमीन की खरीद-बिक्री मामले (Allegations of selling housing board land in Patna) में भूमाफिया सत्यनारायण सिंह पुलिस से बचकर सीधे कोर्ट में जाकर सरेंडर कर जमानत लेने पहुंचा. इस बात की भनक जैसे ही वरीय पुलिस अधिकारियों को लगी. कोर्ट के दोनों मेन गेट पर उसे गिरफ्तार करने के लिए पहरा लगा दिया. साथ ही सादे वेश में सिविल कोर्ट के अंदर भी उसकी गतिविधि पर नजर पुलिस वाले रखे रहे.