पटना:पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की 77वीं जयंती कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम (Sadaqat Ashram) में मनाई गई. इस अवसर पर कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das), प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha) और कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
यह भी पढ़ें -कांग्रेस पूर्वजों से पूछे 75 साल में देश से क्यों नहीं दूर हो पाई गरीबी: रामसूरत राय
सदाकत आश्रम में राजीव गांधी की जयंती को लेकर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था. इस अवसर पर बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में राजीव गांधी का बहुत बड़ा योगदान है. आज जिस तरह से टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है, उसकी शुरुआत राजीव गांधी ने ही की थी. इस दौरान उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार योगदान काे सम्मान देना भी भूल गई है.
भक्त चरण दास ने कहा कि जिस तरह से राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदला गया है, वह गलत है. उन्होंने कहा कि देश के निर्माण में जितना बड़ा योगदान कांग्रेस के नेताओं का रहा है, वह देश की जनता जानती है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार जिस तरह से जनता का शोषण कर रही है. वह भी देश की जनता देख रही है.