बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'रंजीत रंजन की सहमति के बगैर पप्पू यादव की कांग्रेस में एंट्री नहीं होगी' - पप्पू यादव ने कांग्रेस में शामिल होंगे

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर (Rajesh Rathore) ने पप्पू यादव (Pappu Yadav) की कांग्रेस (Congress) में आने की संभावना से एक तरीके से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि हमारे पास जब पहले से ही उनसे कहीं अधिक सशक्त और शक्तिशाली नेता मौजूद हैं, तो उन्हें पार्टी में लाने के लिए भला हम क्यों प्रयास करें.

रंजीत रंजन
रंजीत रंजन

By

Published : Oct 7, 2021, 3:32 PM IST

पटना: जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष (JAP) और पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) की राजनीति भंवर में दिख रही है. हाल के दिनों में एक पुराने मुकदमे में वह जेल में थे और अब वह जमानत पर रिहा हो चुके हैं.तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव(Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) से ठीक पहले उनकी रिहाई के बाद नए राजनीतिक समीकरण की तलाश शुरू हो गई है. कांग्रेस (Congress) पार्टी के कुछ नेता जहां उन्हें शामिल कराना चाहते हैं तो वहीं कई नेता विरोध भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'RJD को छोड़े कांग्रेस तो करूंगा गठबंधन, पार्टी का विलय नहीं, नीतीश भी आएं साथ'

दरअसल कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा (Ajeet Sharma) ने पप्पू यादव की एंट्री को लेकर उत्साह दिखाया था और कहा था कि वे बड़े नेता हैं. अगर वह कांग्रेसी खेमे में आते हैं तो पार्टी को मजबूती मिलेगी, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha) ने ही ऐसी किसी संभावना से इनकार कर दिया.

देखें रिपोर्ट

वहीं, अब बिहार कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौर (Rajesh Rathore) ने भी पप्पू यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रंजीत रंजन (Rajneet Ranjan) की सहमति के बगैर उनकी कांग्रेस में एंट्री मुमकिन नहीं है.

राजेश राठौर ने कहा है कि पप्पू यादव को कांग्रेस में लाने की कोई तैयारी नहीं है. अगर सही में उन्हें सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी में विश्वास है तो पहले वह अपनी पत्नी रंजीता रंजन से सहमति लें. अगर वह सहमति दे देती हैं तो फिर कांग्रेस पार्टी में उनकी एंट्री को लेकर विचार किया जा सकता है.

कांग्रेस प्रवक्ता ने दावा किया कि पहले से ही पार्टी में कई ऐसे यादव नेता हैं, जो पप्पू यादव से कई गुणा ज्यादा मजबूत और जनाधार वाले नेता हैं. खुद उनकी पत्नी रंजीत रंजन ही उनसे कहीं अधिक सशक्त और शक्तिशाली नेता हैं. उनकी पकड़ न केवल कोसी और सीमांचल बल्कि पूरे बिहार में है. पप्पू यादव भी इस बात से सहमत होंगे.

ये भी पढ़ें: ..तो क्या विलय करेंगे JAP सुप्रीमो पप्पू यादव? कांग्रेस ने दिए मर्जर के संकेत

"रंजीत रंजन पप्पू यादव से सौ गुणा सशक्त, मजबूत और निष्ठावान कांग्रेसी हैं. जब पप्पू से अधिक शक्तिशाली नेता हमारे पास पहले से है तो हम क्यों उन्हें कांग्रेस में लाने की कोशिश करेंगे. अगर उन्हें कांग्रेस में आस्था बढ़ रही है तो अपनी पत्नी रंजीत रंजन से सहमति लें"- राजेश राठौर, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस

आपको बताएं कि पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने बुधवार को स्पष्ट किया था कि वे कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय नहीं करेंगे. उन्होंने कहा था, 'कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सकता हूं, लेकिन पहले कांग्रेस को आरजेडी से अपना गठबंधन तोड़ना होगा. आरजेडी ने हमेशा कांग्रेस को अपमानित किया है. कांग्रेस को बिहार में कमजोर किया है. नए बिहार के निर्माण की जरूरत है. मैं कांग्रेस के साथ मिलकर बिहार को मजबूत बनाना चाहता हूं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details