पटनाःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम नीतीश कुमार को सबसे बड़ा समाजवादी नेता बताया है. जिसके बाद जेडीयू नेता काफी खुश नजर आ रहे हैं. लेकिन विपक्ष को ये बात पच नहीं रही है. आरजेडी के बाद अब कांग्रेस ने भी इस पर तंज कसा है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ (Congress On PM Modi Praise CM Nitish) ने नीतीश की तारीफ पर बयान देते हुए कहा कि समझ में नहीं आता कि प्रधानमंत्री के मुजफ्फरपुर की सभा में दिए गए उस बयान पर विश्वास किया जाय, जिसमें उन्होंने सीएम के कई घोटाले को गिनाया था, या फिर इस तारीफ पर. उन्होंने सीएम नीतीश पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दरअसल पीएम ने नीतीश कुमार के घाव को भरने की कोशिश की है, जो हाल के दिनों में बीजेपी नेताओं ने उन्हें अपमानित कर दिया.
ये भी पढ़ेंःपीएम मोदी ने की अपने दोस्त की जमकर तारीफ, कहा- समाजवाद का मतलब नीतीश कुमार
'प्रधानमंत्री मोदी ने मुजफ्फरपुर की सभा में कागज दिखाकर बिहार में सीएम के कई घोटालों को गिनाया था, वह दिन उन्हें याद नहीं है. प्रधानमंत्री के उस बात को हम लोग सच मानें, या जो बात उन्होंने कल कही है उसे सच माना जाए. एक तरफ जहां बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक सहित सांसद लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपमानित कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री ने कहीं न कहीं उनके घाव को भरने की कोशिश की है'- राजेश राठौड़, प्रवक्ता, कांग्रेस