पटनाःबिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा से बगावत कर चिराग की पार्टी तत्कालीन लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले राजेन्द्र सिंह ने घर वापसी (Rajendra Singh joins BJP) कर ली है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया. राजेन्द्र सिंह की एंट्री के साथ ही बीजेपी ने भी बागियों की घर वापसी को हरी झंडी दे दी है.
इसे भी पढ़ें- संजय जायसवाल के बयान पर जेडीयू का पलटवार- 'सुशासन राज में जो भी गलत करेगा वो दंडित होगा'
बता दें कि प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष रहे चुके राजेंद्र सिंह 2020 के विधान सभा चुनाव के दौरान पार्टी से बगावत कर दी थी. राजेंद्र सिंह ने भाजपा से इस्तीफा देकर चिराग पासवान की पार्टी लोजपा का दामन थाम लिया था. लोजपा ने उनको दिनारा विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था. वहां से राजग समर्थित जदयू प्रत्याशी जय कुमार सिंह के खिलाफ चुनाव लड़े थे. जिसमें उनकी हार हुई थी.