बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rajendra Nagar Terminal बना बिहार का पहला Eat Right स्टेशन, FSSAI ने दिया प्रमाण पत्र - ईटीवी भारत न्यूज

पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल के राजेंद्र नगर टर्मिनल ने बिहार के खाते में एक और उपलब्धि जोड़ दी है. राजेंद्र नगर टर्मिनल बिहार का पहला ईट राइट स्टेशन बन गया है. फूट सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स ऑथरिटी ऑफ इंडिया ने यह सर्टिफिकेट प्रदान किया है. पढ़ें पूरी खबर..

राजेंद्रनगर टर्मिनल स्टेशन
राजेंद्रनगर टर्मिनल स्टेशन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 31, 2023, 7:32 PM IST

पटना : बिहार की राजधानी पटना स्थित राजेंद्र नगर टर्मिनल ईट राइट स्टेशन बन गया है. यह स्टेशन को यात्रियों को उच्च गुणवत्तायुक्त खान-पान सेवा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है. यहा कारण है कि फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने दानापुर मंडल के राजेन्द्र नगर टर्मिनल स्टेशन को पूर्व मध्य रेल एवं बिहार राज्य का प्रथम ईट राइट स्टेशन सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है.

ये भी पढ़ें :पूर्व मध्य रेल अंतर्गत इन 5 स्टेशनों को बनाया जाएगा वर्ल्ड क्लास, शुरू की गई पहल

बिहार के लिए यह बड़ी उपलब्धि : इस तरह से राजेंद्र नगर टर्मिनल ने बिहार की झोली में उपलब्धि का एक और तमगा डाला दिया है. यहां पर यात्रियों के खाने पीने का अच्छा इंतजाम रहता है. साथ ही साफ-सफाई और गुणवत्ता का भी ध्यान दिया जाता है. यही कारण है कि आज इस स्टेशन के ईट राइट स्टेशन के प्रमाणपत्र से नवाजा गया. यह अपने आप में बिहार जैसे राज्य के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. प्रमाणन के पूर्व एफएसएस एक्ट के मानकों के अनुसार निर्धारित मानकों के पालन करने से जुड़ें संपूर्ण स्टेशन की खाद्य गुणवत्ता का परीक्षण किया गया था.

फूड सेफ्टी के हर मानक को किया जाता है पूरा :फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा Eat Right स्टेशन प्रमाणन उन रेलवे स्टेशन को प्रदान किया जाता है जो यात्रियों को उच्च गुणवत्तायुक्त पौष्टिक खाद्य आहार प्रदान करने में खाद्य संरक्षा कानून द्वारा निर्धारित मानक स्तर को पूरा करते हैं. इनमें कैंटीन एवं स्टॉल संचालकों को खाना बनाने, उसके बेहतर रख-रखाव, यात्रियों को भोजन परोसने आदि का अद्यतन तरीका शामिल है. इसी परिप्रेक्ष्य में दानापुर मंडल के राजेन्द्र नगर टर्मिनल स्टेशन का चयन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details